Khatron Ke Khiladi 13 Contestants Full List: रोहित शेट्टी का मोस्ट पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 13 फिर से टीवी पर वापसी कर रहे है. शो कब से शुरू होगा, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है, लेकिन कंटेस्टेंट को लेकर तरह-तरह के न्यूज सोशल मीडिया पर छा गये है. सनाया ईरानी, ​​​​आसिम रियाज और प्रिंस नरूला के नाम सामने आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और उर्फी जावेद पहले से ही कंफर्म हैं. यह एक ऐसा शो है, जिसमें दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट की गारंटी मिलती है, चाहे कोई भी सीजन हो. आइए देखते हैं कौन-कौन से संभावित नाम चर्चा में हैं…

इन कंटेस्टेंट के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा

असिम रियाज रोहित शेट्टी की खतरों के खिलाड़ी 13 में काम कर सकते हैं. आसिम रियाज इन दिनों भारत में अपने रैप शो में व्यस्त हैं. प्रिंस नरूला भी उन नामों में से एक हैं जो चर्चा में हैं. उन्हें रियलिटी शोज का बादशाह कहा जाता है. फैंस यह जानकर रोमांचित हैं कि सनाया ईरानी शो कर सकती हैं. वह इन-दिनों ओटीटी पर शो कर रही हैं. टीवी पर सनाया ईरानी को आखिरी बार नच बलिए में देखा गया था.

उर्फी जावेद दिखा सकती हैं स्टंट

उर्फी जावेद को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. उर्फी को खतरों के खिलाड़ी 13 में देखना काफी दिलचस्प होगा. कहा जा रहा है कि शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए कंफर्म हैं. जाहिर तौर पर उन्होंने अपना प्रोमो शूट पूरा कर लिया है. वह कामों में अच्छा है, इसलिए उसके पास अच्छा मौका है. अर्चना गौतम को एंटरटेनमेंट की वजह से शो में जरूर होना चाहिए, ऐसा हम नहीं कह रहें, बल्कि फैमस चाहते हैं. वह रोहित शेट्टी के शो में काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स में दिशा परमार का नाम भी था. प्रशंसक नकुल मेहता और उन्हें एक साथ देखना पसंद करेंगे. उन्होंने पहले कभी कोई रियलिटी शो नहीं किया है.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी का शो इस दिन से होगा शुरू! कंटेस्टेंट्स को झलना पड़ेगा 440 वोल्ट का झटका