Khatron Ke Khiladi 11 top 5 contestant : रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) जल्द ही टीवी पर आने वाला है और इसके लिए फैंस काफी उत्साहित है. रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स के एक के बाद एक प्रोमो वीडियोज लेकर आ रहे है. वहीं हाल ही में शो से अभिनव शुक्ला के बाहर होने की खबर सामने आई थी. अब टॉप 5 में जिन कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई है, उनका नाम सामने आ रहा है.

दरअसल, ट्विटर हैंडल द खबरी ने ट्वीट कर 5 कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा किया है जिन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है. इसके मुताबिक राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, वरुण सूद, अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य सिंह टॉप 5 में पहुंच गए हैं. हालांकि अभी इस लिस्ट के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

https://twitter.com/RealTheKhabri/status/1406655451169583107

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनव शुक्ला शो से एलिमिनेट हो गए हैं. ऐसे में उनके बाहर होने से फैंस को काफी निराशा हुई है. वहीं, कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि महक चहल, निक्की तंबोली, आस्था गिल, सौरभ राज जैन और अनुष्का सेन खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर हो चुके हैं.

Also Read: कपिल शर्मा ने पब्लिक डिमांड पर दिखाई बेटे त्रिशान की पहली फोटो, अनायरा को गोद में लिए कुछ ऐसे दिखे कॉमेडी किंग

निक्की तंबोली इन दिनों अपने नये गाने नंबर लिख को प्रमोट करते हुए दिखी थी. वो केपटाउन से मुंबई लौट चुकी है और उनका हाल ही में गाना रिलीज हुआ है. वहीं, शो के प्रोमोज आने शुरू हो गए है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जल्दी ही शो टीवी पर आने वाला है. सबसे पहले अर्जुन बिजलानी का प्रोमो आया था, जिसमें वो बिजली के झटके खाते हुए दिखे थे.

वहीं, लेटेस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी का प्रोमो वीडियो जारी किया गया था. वीडियो में एक्ट्रेस मगरमच्छ को गोद में लेकर उसे सुलाने के लिए लोरी गाते हुए सुनाई दे रही है. वीडियो में रोहित शेट्टी उन्हें मगर रानी के नाम से बुला रहे हैं.