Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Khatron Ke Khiladi 11 contestants fees: रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फैंस इससे जुड़ी हर खबर के बारे में जानना चाहते है. हाल ही में ऐसा सुनने को आया था कि शो से राहुल वैद्य बाहर हो गए हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. वहीं, अब कंटेस्टेंट्स के फीस के बारे में कुछ अपडेट सामने आया है.
इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने के लिए कंटेस्टेंट्स मोटी रकम ले रहे है. टेलीचक्कर के रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल वैद्य को इसमें सबसे ज्यादा फीस ले रहे है. उन्हें 15 लाख प्रति एपिसोड मिल रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर दिव्यांका त्रिपाठी दहिया हैं. उन्हें 10 लाख रुपए मिल रहे है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी जो एक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं. जबकि अनुष्का सेन को 5 लाख मिल रहे है. बात करें टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली की तो उन्हें 4.43 लाख रुपए मिल रहे. अभिनव शुक्ला एक एपिसोड के लिए 4.25 लाख ले रहे है.
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जो लगातार अपनी फोटोज केपटाउन से शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा देती है, वो एक एपिसोड के लिए 4 लाख ले रही है. एक्टर वरुण सूद 3.83 लाख चार्ज कर रहे, जबकि विशाल आदित्य सिंह 3.34 लाख ले रहे. सना मकबूल को 2.45 लाख और सौरभ राज जैन को 2 लाख मिल रहे.
वहीं, आस्था गिल को 1.85 लाख और सबसे कम फीस महक चहल की हैं. महक को 1.5 लाख रुपए एक एपिसोड के लिए मिल रहे है. वहीं, शो के होस्ट रोहित शेट्टी हर एपिसोड के लिए 49 लाख रुपए वसूल रहे है. बता दें कि शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया था कि अनुष्का सेन को कोरोना हो गया हैं.