मुख्य बातें

Khatron Ke Khiladi 10, Grand Finale,Updates: ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की पहली फाइनालिस्ट करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) मिल गई हैं. उन्होंने बलराज सयाल को फिनाले टास्क में मात दी. करिश्‍मा ने आग से खेलते हुए काफी कम समय में टास्‍क पूरा कर लिया. शो में फिलहाल करण पटेल, धर्मेश और बलराज सयाल एकदूसरे को टक्कर दे रहे हैं. आज की शो को अपना दूसरा फाइनलिस्ट मिल जाएगा. दर्शक इस सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यहां देखें पल पल का अपडेट…