मुंबई : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन में आप अगर जाने की तैयारी कर रहे हैं और रजिस्ट्रेशन में शामिल होने से चूक गये हों, तो एक बड़ी खबर आपके लिए है. KBC के दर्शकों को करोड़ों रुपये जीतने का और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन से मिलने का एक आखिरी मौका मिलने जा रहा है. जी हां, KBC सीजन 12 में अगर कोई प्रतिभागी शामिल होना चाहते हैं, तो सोनी की ओर से उन्‍हें आखिरी मौका दिया जा रहा है.

SONYLIV ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि केबीसी 12 में शामिल होने का आखिरी मौका 25 जून से दिया जा रहा है. इसी दिन से फिर एक बार इस शॉ का हिस्‍सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है.

SONYLIV ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और बताया कि एक आखिरी मौका #KBC12 रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे फिर एक बार, 25 जून रात 9 बजे से सिर्फ SONYLIV यूजर्स के लिए.

Also Read: KBC 12, Registration: अमिताभ बच्‍चन ने पूछा संस्कृत शब्द से जुड़ा ये नौवां सवाल, ये रहा सही जवाब

सोनी ने ट्वीट के साथ बॉलीवुड महानायक और शॉ के होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन का एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में अमिताभ बच्‍चन लोगों से कह रहे हैं, ‘जिस दरवाजे पर जाकर जिंदगी बदल जाती है. वो अक्‍सर बड़ा ही होता है. चाहे वो बड़े कॉलेज का दरवाजा हो या बड़ी कंपनी का. हाल ही में मुझे मिला है लाइफ बदलने वाला एक छोटा सा दरवाजा. सपनों का दरवाजा और उसके पार है एक आखिरी मौका, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आने का. एक आखिरी मौका है जिंदगी बदलने का. यह मौका होगा SONY LIV के यूजर्स के लिए’.


मौका सिर्फ SONYLIV यूजर्स के लिए

मालूम हो केबीसी 12 में जाने के लिए 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू तो किया जा रहा है, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए होगा. इस आखिरी मौका का लाभ उठाने के लिए मोबाइल में SONYLIV का ऐप डाउनलोड करना होगा.

9 मई से शुरू हुई थी केबीसी के लिए रजिस्‍ट्रेशन, 9 सवाल पूछे गये थे

मालूम हो केबीसी 12 के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें 9 सवाल पूछे गये थे. अमिताभ बच्‍चन हर दिन एक सवाल दर्शकों से पूछे. केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल दर्शकों से अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर पूछा था. अमिताभ का पहला सवाल था कि चीन में कहां सबसे पहले कोरोना वायरस रोग 2019 या कोविड 19 की पहचान हुई थी? वहीं नौंवा और आखिरी सवाल अमिताभ ने संस्‍कृत से जुड़ा हुआ पूछा था. ‘किस धर्म के नाम की उत्पत्ति मूल रूप से एक संस्कृत शब्द ‘शिष्य’ से हुई है, जिसका अर्थ ‘अनुयायी’ होता है?’

KBC के डिजिटल ऑडिशन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया. जिसमें अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गये. इस सीजन के ऑडिशन में 12000 लोगों ने हिस्‍सा लिया. यह संख्या पिछले सीजन की तुलना चार गुना अधिक है.

posted by – arbind kumar mishra