Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 शुरू होने वाला है. 12 अगस्त से केबीसी शुरू जाएगा और आप इसे सोनी टीवी पर देख सकते हैं. मेकर्स लगातार शो के प्रोमोज शेयर कर रहे हैं और दर्शकों को उत्साहित कर रहे हैं. हाल ही में बिग बी ने केबीसी के सेट से फोटोज शेयर किया था. इसके अलावा उन्होंने अपने ब्लॉग में शो में आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर बात की थी. इस बीच नया प्रोमो सामने आया है.
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का नया प्रोमो कब आएगा?
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का नया प्रोमो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है. प्रोमो शेयर कर चैनल ने लिखा, आ रहा है केबीसी लेकर नए एपिसोड्स और अमिताभ बच्चन जी के साथ कुछ मजेदार पल!
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के प्रोमो में क्या है?
केबीसी 16 के नये प्रोमो में हॉटसीट पर कंटेस्टेंट दीपाली सोनी बैठी दिख रही है. दीपाली बिग बी से एक ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहती है. इसमें दीपाली उन्हें अपना नाम प्यार से रिकॉर्ड करने के लिए कहती है, ताकि वो इसका कॉलर ट्यून बना पाए. उसकी इस फरमाइश पर बिग बी मजेदार जवाब देते हैं.
कंटेस्टेंट दीपाली सोनी को बिग बी ने क्या दिया जवाब?
दीपाली सोनी ने बिग बी को अपना नाम प्यार से कहने बोला. उसके बाद वो उनसे कहती है, सर थोड़ा डॉन स्टाइल में हो सकता है क्या. जिसके बाद एक्टर कहते हैं, मैं हूं दीपाली सोनी… इसके बाद दीपाली उन्हें फिर टोक देती और कहती है, एक और बार सर. जिसपर बिग बी कहते हैं, इसके बाद अगर आपने कुछ और बोला तो मैं कैंसिल कर दूंगा.
कब से सोनी टीवी पर शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16?
कौन बनेगा करोड़पति 16 को आप 12 अगस्त से सोनी टीवी पर देख सकते हैं. ये सोमवार से शुक्रवार को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा.