KBC 16: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को लेकर खबरों में बने हुए हैं. शो के एपिसोड का प्रोमो वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता है. लेटेस्ट एपिसोड यानी 16 सितंबर को हॉटसीट पर बोकारो के त्रिशूल सिंह चौधरी नजर आएंगे. त्रिशूल सिंह बोकारो, झारखंड के रहने वाले हैं. उनका प्रोमो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है.

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में नजर आएंगे बोकारो के त्रिशूल सिंह चौधरी

त्रिशूल सिंह चौधरी का प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने शेयर किया है, जिसमें वो हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे दिख रहे हैं. त्रिशूल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. त्रिशूल से बिग बी कहते दिखे कि आपको पूरी किताब याद करने की जरूरत नहीं है. त्रिशूल खेल के कुछ हिस्सों को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज हो गए थे. जिसके बाद बिग बी का दिल पिघल गया और उन्होंने उसे गले लगा लिया. साथ ही खास उनके लिए बिग बी ने खेल के कुछ नियमों में बदलाव भी किया. ये केबीसी के इतिहास में पहली बार हुआ है. प्रोमो शेयर कर सोनी टीवी ने लिखा, केबीसी के इतिहास में पहली बार क्यों एक कंटेस्टेंट के लिए बदले नियम.

त्रिशूल सिंह चौधरी की इस बात पर मुस्कुरा दिए बिग बी

केबीसी 16 में त्रिशूल सिंह चौधरी ने खेल के दौरान अमिताभ बच्चन से कई सारी बातें की. उन्होंने बिग बी से मजाक-मजाक में पूछा, ‘क्या उन्होंने कभी बीन बैग पर बैठकर देखा है’? इसपर एक्टर ने हंसते हुए आंसर दिया कि ये बड़ी उम्र के लोगों के लिए नहीं है, लेकिन ये काफी आरामदायक है. इसपर त्रिशूल ने उनसे कहा, आप को सिर्फ 40 या 45 साल के हैं. ये सुनकर एक्टर के चेहरे पर मुस्कान आ गई. बता दें कि त्रिशूल पिंड्राजोरा के पुंडरू गांव के हैं और बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

Also Read- Amitabh Bachchan Brother: मिलिए अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ से, एक्टिंग से दूर इस फील्ड में करते हैं काम

Also Read- Kaun Banega Crorepati 16: पटना की निशा राज को अमिताभ बच्चन ने दिया स्पेशल गिफ्ट, कहा- हमको आपकी बातें सुनते…