Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
KBC 16: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 की वजह से चर्चा में है. शो सोमवार से शुक्रवार को हर रात 9 बजे आता है. केबीसी 16 में बिग बी कंटेस्टेंट के साथ अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करने से पीछे नहीं हटते हैं. कंटेस्टेंट उनसे कभी उनकी फिल्मों को लेकर, कभी उनके कॉलेज लइफ तो कभी उनसे बेहद मजेदार सवाल पूछते है. एक्टर भी उनके हर सवाल का जवाब देते है. हाल ही में एक प्रतियोगी ने उनसे अपने भाई अजिताभ बच्चन को लेकर सवाल पूछा.
अमिताभ बच्चन का अपने भाई अजिताभ संग कैसा है रिश्ता
कौन बनेगा करोड़पति 16 में अमिताभ बच्चन से एक कंटेस्टेंट ने पूछा, आपके भी एक छोटे भाई है और आप दोनों का रिश्ता कैसा है. इसपर बिग बोले- जैसा आपने अभी वर्णन किया है, वैसा ही है. बहुत सारी बातें जो है, जो हम एक-दूसरे को बता देते थे, लेकिन माता-पिता को नहीं बोल पाते थे. और कभी अगर लड़ाई-झगड़ा हो तो वो कहता मैं सीक्रेट बता दूंगा माता-पिता को. प्यार-मोहब्बद वाला रिश्ता है.
अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का क्या नाम है
बिग बी के छोटे भाई का नाम अजिताभ बच्चन हैं.
किस कंटेस्टेंट को चाय डेट पर ले जाना चाहते हैं अमिताभ बच्चन
कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर साक्षी पंवार नजर आई. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें साक्षी ने बिग बी से कहा, “सर, क्या मैं आपसे एक बात कहूं? आप बहुत हैंडसम दिख रहे हैं. मेरी नजर आपसे नहीं हट रही है. आपको मेकअप की कोई जरूरत नहीं है. इसपर एक्टर कहते हैं, खेल-वेल को मारिए गोली, चलिए हम और आप चाय पीते है, जरा घूम कर आते है. माता-पिता जी क्षमा चाहेंगे.” ये बात कहते ही खुद बिग बी हंसने लगते हैं.