Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
कौन बनेगा करोड़पति 15 में अमिताभ बच्चन ने खान सर से शिक्षण में उनकी यात्रा के बारे में पूछा. खान सर ने बताया कि वह सेना में शामिल होना चाहते थे और उन्होंने एनडीए के लिए भी आवेदन किया था. हालांकि लेकिन मेडिकल आधार पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था क्योंकि उनका हाथ टेढ़ा था. उन्होंने खुलासा किया कि उनके दोस्त अक्सर उनसे कहते थे कि जब वह उन्हें पढ़ाते हैं तो वे इसे अच्छी तरह समझते हैं. खान सर ने कहा, फाइनेंसियल स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी और जिस जगह पर मैं रहता था, मैंने मकान मालिकों से अनुरोध किया कि वे किराए के बदले मुझे अपने बच्चों को पढ़ाने दें. फिर मुझे एक कोचिंग सेंटर में नौकरी का ऑफर मिला और वहां केवल 7-8 छात्र थे लेकिन अगले से अगले दिन से, संस्थान में 50, 100, 500 छात्र बढ़ने लगे. मुझे याद नहीं है कि मैं 60 लाख छात्रों तक कैसे पहुंचने में कामयाब रहा.