Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 14 वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) काफी दिलचस्प है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट डॉक्टर अनु से एक सवाल पूछते है, जिसका जवाब सुनकर वो हैरान रह जाते है. ये महिला 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाती है.

कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो

सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें बेंगलुरु की स्किन विशेषज्ञ डॉ अनु वर्गीस हॉट सीट पर बैठी दिख रही है. डॉक्टर अनु जब शो में 50 लाख रुपए जीतते है तो उनसे अमिताभ बच्चन पूछते है कि वो अपने पति को क्या गिफ्ट देगी. इस पर वो कहती है कुछ नहीं. ये सुनकर वो चौंक जाते है.


पति को गिफ्ट नहीं देना चाहती ये महिला

जब फिर डॉक्टर अनु कौन बनेगा करोड़पति में 75 लाख रुपये जीत जाती है तो बिग बी फिर उनसे पूछते है वो अपने पति को अभी भी कुछ गिफ्ट नहीं देगी. इसपर अनु फिर कहती है नहीं. वो मुझे खुद कोई गिफ्ट नहीं देते है. जिसके बाद प्रोमो में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन उनसे 16वें सवाल 1 करोड़ का सवाल पूछते है. हालांकि वो इसे जीतती है या नहीं ये प्रोमो में दिखाया नहीं गया.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के सामने ही कंटेस्टेंट ने उतार ली शर्ट, फिर शो में हुआ ये…
एक कंटेस्टेंट ने उतार ली थी शर्ट

बीते एपिसोड में कौन बनेगा करोड़पति 14 में कंटेस्टेंट विजय गुप्ता आए थे. इसमें विजय का नाम फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने के बाद जैसे ही अमिताभ बच्चन लेते है, वो खुशी से उछल पड़ते है. विजय अपना शर्ट उतार लेते है और उसको हवा में लहराते है. उसके बाद अपनी पत्नी को गले लगाते है.

अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव

हाल ही में अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने ट्विटर पर इसके बारे में बताते हुए लिखा था, ‘कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं… मेरे संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध करता हूं.’ गौरतलब है कि ये दूसरी बार बिग बी कोरोना से संक्रमित हुए थे. साल 2020 में बिग बी उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को भी कोरोना हो गया था.