Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति का गेम हर कोई खेलने का सपना रखता है. लेकिन हॉटसीट तक कुछ ही लोग पहुंच पाते है. हाल ही में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह के सार्थक पांडा हॉटसीट पर पहुंचे थे. खेल के दौरान उन्होंने कई मजेदार सवाल बिग बी से पूछे. सार्थक अपने साथ जीतकर 6.40 लाख रुपये ले गए. वो जिस सवाल पर अटके, उसका जवाब जानते है आप.
कौन बनेगा करोड़पति में झारखंड के सार्थक पांडा
कौन बनेगा करोड़पति में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह के सार्थक पांडा अपनी पत्नी शुभ्रा पांडा के साथ पहुंचे थे. जैसे ही उनका नाम अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर आने के लिए अनाउंस किया वो खुशी से झूम उठे. उनकी पत्नी की आंखों से आंसू बहने लगे. बिग बी ने उन्हें टिश्यू पेपर भी दिया.
इस सवाल पर अटके सार्थक पांडा
सार्थक पांडा एक बीमा कंपनी में रिस्क इंजीनियर है. सार्थक 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर फंस गए, जिसके बाद उन्होंने गेम क्विट कर दिया. ये सवाल था- आपको किस राज्य में विलियमनगर नामक एक शहर मिलेगा जिसका नाम उस राज्य के पहले मुख्यमंत्री के नाम पर रखा गया है? इसके ऑप्शन थे-
-
A. मेघालय
-
B. त्रिपुरा
-
C. नागालैंड
-
D. मिजोरम
इसका सही जवाब है- मेघालय
बिग बी को सार्थक पांडा ने दिया ये गिफ्ट
केबीसी 14 के खेल के बीच में सार्थक पांडा ने बताया कि वो चौथी कक्षा में पेंटिंग में फेल हो गए थे और उनकी पत्नी पेशे से पेंटर है और उसके अंतरराष्ट्रीय ग्राहक है. जिसके बाद सार्थक ने उन्हें अपनी पत्नी की पेंटिंग दिखाई. बिग बी उन्हें देखकर चकित रह गए. बिग बी ने उनसे अपनी एक पेंटिंग गिफ्ट करने का अनुरोध किया. जिसके बाद शुभ्रा पांडा ने अमिताभ बच्चन को उनका स्केच बनाकर भेंट किया.
Also Read: Kaun Banega Crorepati 14 के हर एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन लेते हैं तगड़ी फीस, यहां जानिए
अमिताभ बच्चन को किचन में नहीं मिलता एंट्री
अमिताभ बच्चन से केबीसी में एक कंटेस्टेंट ने पूछा कि क्या वह खाना बनाते हैं. इस पर वो कहते हैं कि, अगर मैं किचन में एंट्री करता हूं तो वो मुझे बाहर निकाल देती हैं. वो आगे कहते हैं कि उसके लिए रसोई में ‘नो एंट्री’ है. जब अमिताभ पूछते हैं कि वह उनके लिए क्या बनाती हैं तो उन्होंने कहा कि वह उनके लिए सब कुछ बनाती हैं. जब हमारी लड़ाई होती है तब भी वह मुझे टिफ़िन में नोट भेजती है जिसमें लिखा होता है “मफिन फॉर माई मफिन. वह मुझे प्यार से मफिन कहती हैं.