KBC 14: इस 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल में ही छिपा है जवाब, क्या आपको आता है इसका आसंर?
कौन बनेगा करोड़पति 14 में हॉटसीट पर उत्तर प्रदेश के राहुल नायर नजर आए. उन्होंने काफी अच्छा गेम खेला. 12,50,000 के सवाल पर राहुल अटक गए और खेल छोड़ने का फैसला किया. क्या आपको उस सवाल का जवाब आता है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kbc-pib-1024x640.jpg)
Kaun Banega crorepati 14: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega crorepati 14) में अपने ज्ञान के दम पर कंटेस्टेंट मोटी रकम जीत जाते है. हर राज्य से लोग शो में आते है. लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर उत्तर प्रदेश के राहुल नायर नजर आए. उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते. राहुल ने 12,50,000 के सवाल पर गेम क्विट कर दिया.
हॉटसीट पर बैठे उत्तर प्रदेश के राहुल नायर ने अपने लाइफ से जुड़ी बातें अमिताभ बच्चन से शेयर की. राहुल ने बताया अपने नानीघर से लौटते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी. इसके अलावा राहुल ने बिग बी को बताया कि वो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. वो एक अच्छा जॉब करना चाहते है ताकि वो अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रख सकें. साथ ही वो अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदना चाहते है.
जाने क्या था सवाल
राहुल नायर ने 12,50,000 के सवाल पर गेम क्विट कर दिया था. इस सवाल का उन्हें जवाब नहीं पता था और उन्होंने अपनी सारी लाइफलाइन ले लिया था. ये सवाल था- नासा का अंतरिक्ष अभियान डीप ऐट्मोस्फियर वीनस इन्वेस्टीगेशन ऑफ नोबल गैसेस, केमेस्ट्री, एंड इमेंजिग चित्रकार रूप में अधिक प्रसिद्ध एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है. इसका सही जवाब है- आर्टिस्ट. 12,50,000 के इस सवाल में ही जवाब छिपा है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि अगर आप सवाल ध्यान से पढ़ते है, तो उसमें आसंर है. उन्होंने कहा कि अगर अंतरिक्ष मिशन के नाम का संक्षिप्त नाम लिया जाए तो यह डेविन्सी है, जो एक प्रसिद्ध कलाकार और वैज्ञानिक भी थे.
Also Read: KBC 14: कॉलेज की लड़कियों को देखने के लिए बिग बी करते थे ये मुश्किल काम, जानिए ये मजेदार किस्सा