Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Kaun Banega Crorepati 14: सोनी टीवी का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में हॉटसीट पर पटना की मोना कुमारी नजर आई. मोना जितनी जल्दी आई, उतनी ही जल्दी चली भी गई. मोना बिहार के पटना की रहने वाली है और वो मात्र 10 हजार रुपए अपने साथ घर ले जा सकी. उन्होंने एक सवाल के जवाब के लिए अपने टीचर की मदद ली, लेकिन उनके टीचर ने उन्हें गलत जवाब बता दिया.
कौन बनेगा करोड़पति 14 में मोना कुमारी
कौन बनेगा करोड़पति 14 का गुरुवार का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा. अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर बीते दिन तीन कंटेस्टेंट ने अपनी किस्मत अजमाई. कंटेस्टेंट अनुराग कुमार के जाने के बाद हॉटसीट पर पटना की मोना कुमारी आई. वो अपने भाई के साथ इस गेम में आई थी. मोना ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आठवें सवाल पर वो अटक गई.
जानें क्या था सवाल?
मोना कुमारी ने इसके लिए लाइफलाइन वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल किया. मोना ने अपने टीचर संजय सिंह से बात की. मोना से एक इमेज प्रशन पूछा गया था, जो था- इस मूर्ति को देखने के लिए आपको भारत के किस राज्य में जाना होगा?
-
a. गोवा
-
b.तेलंगाना
-
c.तमिलनाडु
-
D.कर्नाटक
Also Read: KBC 14: इस खास इंसान ने रखा था अमिताभ बच्चन के घर का नाम ‘प्रतीक्षा’, शो पर हुआ खुलासा
ये ही सही जवाब
मोना कुमारी के टीचर ने इसका जवाब तमिलनाडु दिया, लेकिन तेलंगाना सही जवाब था. इस वजह से मोना सिर्फ अपने साथ 10 हजार रुपए ले जा सकी. खेल के दौरान मोना ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को प्रसिद्ध मिठाई ‘खाजा’ चखने के लिए बिहार आमंत्रित किया. मोना ने बिग बी से कहा था, कभी बिहार आए तो आपको भी खिलाएंगे सर!
बिहार की रजनी मिश्रा
कौन बनेगा करोड़पति 14 में बिहार के आरा भोजपुर की रहने वाली रजनी मिश्रा भी अजर आ चुकी है. उन्होंने प्रभात खबर से बात करते हुए अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका एक अलग ही ऑरा है. एक अलग ही ग्रेस है. उनको देखकर मैं सब भूल गयी थी.
Also Read: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर आया इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिल, अपने प्यार का यूं किया इजहार!