KBC 14: नीना गुप्ता ने बिग बी से पूछा-मौका मिले अपनी जिंदगी में कुछ बदलने का तो वो क्या होगा?मिला ये जवाब
कौन बनेगा करोड़पति 14 में फिल्म ऊंचाई की टीम नजर आई. इस दौरान नीना गुप्ता ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से एक सवाल पूछा, जिसका उन्होंने दिल छूने वाला जवाब दिया. बता दें कि ऊंचाई में बोमन ईरानी और अनुपम खेर, नीना गुप्ता और बिग बी हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kbc-neena-big-b-1024x640.jpg)
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार रहा. शो में अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दोस्तों नीना गुप्ता, बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ गेम खेला. ये सारे स्टार फिल्म ऊंचाई का प्रमोशन करने आए. इस दौरान सबने दिल खोलकर बातें की. नीना गुप्ता ने बिग बी ने एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका एक्टर ने बखूबी जवाब दिया.
नीना गुप्ता ने पूछा बिग बी से सवाल
कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ नीना गुप्ता, बोमन ईरानी और अनुपम खेर अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर करते दिखे. इस दौरान नीना कुछ देर के लिए हॉटसीट पर नजर आई और उन्होंने तीनों से बारी-बारी से कई सवाल किया. एक सवाल उन्होंने बिग बी से पूछा- आपको मौका मिले अपनी जिंदगी में कुछ बदलने का तो वो क्या होगा?
नीना गुप्ता के सवाल का अमिताभ बच्चन ने तपाक से जवाब दिया. उन्होंने कहा- वो अपनी जिंदगी में कुछ नहीं बदलना चाहते है. वो इसे बदलने की जगह दोबारा अपनी जिंदगी को ही जीना चाहते है. बिग बी ने कहा, उन्होंने अपनी जिंदगी में हर अच्छे-बुरे चीजों से कुछ ना कुछ सीखा है और इस वजह से वो आज इस मुकाम पर है. अनुपम खेर ने उनकी बात का सपोर्ट किया और कहा कि वो भी अपनी जिंदगी में कुछ नहीं बदलना चाहते.
Also Read: Uunchai: KBC 14 के मंच पर इमोशनल हुए बिग बी, अनुपम खेर के भी छलके आंसू! VIDEO VIRAL
इस दिन फिल्म ऊंचाई होगी रिलीज
सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म दोस्ती पर है और इसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी दोस्त रहते है. बिग बी पिछली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा में नजर आए थे. इसके अलावा वो फिल्म गुडबॉय में भी दिखे थे, जिसमें नीना गुप्ता उनकी पत्नी के रोल में नजर आई थी. रश्मिका मंदाना उनकी बेटी बनी थी.