Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) हर दिन कभी सवालों को लेकर तो कभी किसी कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा में रहता है. केबीसी को इस सीजन दो करोड़पति मिल चुके है. शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें बिग बी कहते दिख रहे हैं कि वो भोपाल के जमाई है.

कौन बनेगा करोड़पति 14 का नया प्रोमो

कौन बनेगा करोड़पति 14 का नया प्रोमो सोनी टीवी ने जारी किया है. इसमें हॉटसीट पर बैठे दीपेश जैन बिग बी को बताते हैं कि, वो भोपाल से है. इसपर एक्टर कहते है, हम वहीं के जमाई राजा हैं. बता दें कि उनकी पत्नी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन भोपाल की रहने वाली है.


दीपेश जैन बोले- मैं अपने मोबाइल फोन के रिंगटोन…

दीपेश जैन का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, दीपेश जैन जी आपके भीतर ये हौसला बरकरार रखिएगा, क्योंकि आपको अपने मुकाम तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. दीपेश वीडियो में कहते है, दीवानगी इस कदर थी कि, मैं अपने मोबाइल फोन के रिंगटोन में केबीसी का सिग्नेचर टयून लेकर घूमता था. लोग हंसते थे, लेकिन मैं सबकुछ झेलता था. क्योंकि मुझे पता था एक दिन मैं हॉटसीट पर जरूर पहुंच जाउंगा.

Also Read: KBC 14: कविता चावला के बाद शाश्वत गोयल बने करोड़पति, 7.5 करोड़ के सवाल का दिया जवाब, जानें कौन है वो?
बिग बी की फिल्म 

वीडियो में बिग बी दीपेश जैन से 12 लाख 50 हजार का सवाल पूछते दिख रहे है. बता दें कि हाल ही में केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन का 80वां बर्थडे मनाया गया है. इस खास सेलिब्रेशन में जया और अभिषेक बच्चन भी आए थे. ये एपिसोड काफी बेहतरीन था. एक्टर को उनके फैमिली मेंबर्स ने जन्मदिन की बधाई वीडियो कॉल के जरिए दी थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा, सारिका स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर कल यानी 18 को रिलीज किया जाएगा. ये मूवी सिनेमाघरों में 11.11.22 को रिलीज हो रही है.