Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Kaun Banega Crorepati 14: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में फिल्मों से जुड़े किस्से दर्शकों को बताते है. बिग बी बातों ही बातों में ऐसे किस्से बात देते है, जिससे लोग अनजान होते है. एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दीवार’ के मंदिर वाला सीन के बारे में बताया, जिसे शूट करने से पहले वो काफी डर गए थे और खुद को 15 घंटों तक कमरे में लॉक कर लिया था.
फिल्म दीवार को लेकर बिग बी ने कही ये बात
कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर बैठे विक्रम खुराना को अमिताभ बच्चन ने अपनी 1975 की फिल्म दीवार के एक सीन बारे में भी बताया. मेरी फिल्म दीवार में, एक सीन था जहां मेरा किरदार विजय पहली बार मंदिर जाता है और अपनी मां के लिए प्रार्थना करता है. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल सीन था.
‘ये सुबह का सीन था और रात 10 बजे…’
बिग बी ने आगे बताया, फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा जी सेट पर आए और उन्होंने कहा कि शॉट तैयार है. लेकिन मैं अपने कमरे से बाहर नहीं निकल पा रहा था. मैं सेट पर भी नहीं गया था. एक्टर ने बताया कि ये सुबह का सीन था और रात 10 बजे तक वो अपने कमरे में बैठे हुए थे. मैं सोचता रहा कि मैं इस रोल को कैसे निभाऊंगा. यह एक ऐसा चरित्र है जो भगवान में विश्वास नहीं करता है और उसे अपनी मां की लाइफ के लिए प्रार्थना करनी पड़ती है.
Also Read: KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन ले रहे तगड़ी रकम, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
फिल्म दीवार में कौन- कौन था?
अमिताभ बच्चन ने उस फिल्म के राइटर की तारीफ करते हुए कहा कि, मैं उस राइटर को सलाम करना चाहूंगा जिसने स्क्रिप्ट लिखा. उनकी पहली लाइन क्या शानदार थी- आज खुश तो बहुत होंगे तुम. क्या लाइन है. बता दें कि इस मूवी में शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बाबी और निरूपा रॉय ने अहम भूमिका निभाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
फिल्म ‘ऊंचाई’ इस दिन होगी रिलीज
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 11.11.22 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अनुपम खेर और बोमन ईरानी, सारिका, डैनी डेंगज़ोम्पा, नीना गुप्ता, परिणीता चोपड़ा अहम रोल में है. राजश्री प्रोडक्शंस की इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है.