Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में अमिताभ बच्चन अपने लाइफ से जुड़े किस्से बताते है. कभी फिल्मों से तो कभी पर्सनल लाइफ के बारे में वो बताने से हिचकिचाते नहीं. इस बार कंटेस्टेंट गार्गी सेन से बातचीत में बिग बी ने कोलकाता वाले दिनों के बारे में बताया, जब वो वहां जॉब करते थे.
कौन बनेगा करोड़पति 14 में गार्गी सेन
कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर कोलकाता की गार्गी सेन नजर आईे. बिग बी ने गार्गी से 20,000 रुपये का सवाल पूछते है. ये एक इमेज प्रश्न था- इस भारतीय संग्रहालय की पहचान करें जिसे इसके औपनिवेशिक मूल के कारण ‘राज का ताज’ भी कहा जाता है. इसका सही जवाब वो देते है- विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता.
अमिताभ बच्चन ने याद किए पुराने दिन
अमिताभ बच्चन बताते है कि इसके सामने एक फाटक है वहां दुनिया का सबसे अच्छा फुचका मिलता है. हम जैसे लोग जिनकी सैलरी 300-400 रुपये होती थी, वहां जब हम जॉब करते थे, खाने पीने में बहुत दिक्कत होती थी. हम फुचका पर जीवित रहते थे, जो केवल दो आने- 4 आने में आता था. बहुत ही बढ़िया फुचका था, पेट भरकर खाते थे.
Also Read: KBC 14: दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुड़ा अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल,क्या आप दे पाएंगे इसका जवाब
इस सवाल पर गार्गी ने छोड़ा खेल
केबीसी 14 में गार्गी सेन ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर गेम कि्विट कर दिया. ये सवाल था- पंजाब रेजिमेंट का अपना रेजिमेंटल सेंटर पंजाब में नहीं, तो किस राज्य में स्थित है? इसके चार ऑप्शन-
-
A. उत्तर प्रदेश
-
B. झारखंड
-
C. राजस्थान
-
D. गुजरात
इसका सही जवाब है- झारखंड.
इस वजह से बिग बी ने की थी जया से शादी
कौन बनेगा करोड़पति 14 के पिछले एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन को लेकर एक खुलासा किया था. हॉटसीट पर बैठी एक कंटेस्टेंट के बालों की उन्होंने तारीफ की थी. बिग बी ने कहा था, ‘हमने भी जया जी से इसलिए ही शादी की थी, क्योंकि उनके बाल काफी लंबे और प्यारे थे’.