Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में वैष्णवी कुमारी नाम की कंटेस्टेंट हॉटसीट पर आती है. ये प्रतियोगी इस सीजन में अब तक आने वाली सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वैष्णवी शो के दौरान बिग बी से कई दिलचस्प सवाल पूछती है. वह उनसे पूछती है कि उन्हें अपनी पोती आराध्या बच्चन के साथ समय बिताने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से कैसे टाइम मिल पाता है.
आराध्या को कुछ इस अंदाज में मनाते है बिग बी
बिग बी ने खुलासा किया कि उन्हें ज्यादा समय नहीं मिलता है, क्योंकि सुबह वह अपने स्कूल के लिए निकलती है और वह KBC शूटिंग के लिए निकल जाते हैं. जब वह दोपहर में वापस आती है, तो उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन उनसे होमवर्क करवाती है. जब वह काम खत्म करके रात को घर आते हैं, तबतक आराध्या सो चुकी होती है. लेकिन टेक्नोलॉजी की वजह से वे फेसटाइम के जरिए जुड़े रहते हैं. कभी-कभी जब आराध्या बिग बी से नाराज या परेशान होती है, तो वह उसे गुलाबी बालों का बैंड देते है, जिसके बाद वह खुश हो जाती है.
अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं बिग बी
बीते दिनों केबीसी के मंच पर वैष्णवी कुमारी नाम की एक कंटेस्टेंट आती है. वो यहां बिग बी का इंटरव्यू लेती है. हालांकि अमिताभ बच्चन उनकी बातों को सुनकर कहते हैं कि उन्हें पत्रकारों से बहुत डर लगता है. इसके बाद वैष्णवी कहती है, वह अच्छी पत्रकार है और वह उनसे अच्छे-अच्छे सवाल पूछेंगी. ये सुनकर बिग बी कहते है, अगले जनम में हम चाहेंगे कि, हम भी पत्रकार बने ताकि हम सिर्फ सवाल पूछ सकें और कुछ नहीं. हे भगवान हमें बचा लेना. बिग बी बातें सुनकर ऑडियन्स सारी हंसने लगती है.
Also Read: KBC 14: देहरादून की वैष्णवी कुमारी होंगी इस सीजन सबसे यंग कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन से पूछेंगी मजेदार सवाल
अमिताभ बच्चन की फिल्म
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ का दूसरा पोस्टर जारी हुआ. इसमें बिग बी, अनुपम खेर, बोमन ईरानी दिखे थे. ये मूवी 11.11.22 को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा बिग बी की मूवी गुड बॉय का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता भी नजर आएंगे.