Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Kaun Banega crorepati 14: टीवी का लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 जब से शुरू हुआ है तब से ही दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड धनबाद के शुभम कुमार कश्यप अपने ज्ञान के बल पर हॉटसीट पर पहुंचे. शुभम ने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते. शो के दौरान उन्होंने अपने पिता के सपने के बारे में बताया, जिसे अमिताभ बच्चन ने झट से पूरा कर दिया.
केबीसी में पूरा हुआ शुभम के पिता का सपना
कौन बनेगा करोड़पति 14 में ‘आशा अभिलाषा’ वीक चल रहा है. इसमें अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट की ख्वाहिश को पूरा करते है. इसमें शुभम कुमार कश्यप कहते है, मैं चाहता हूं मेरे पिताजी इस हॉटसीट पर आए. जिसके बाद बिग बी उन्हें बुलाकर हॉटसीट पर बैठाते है. जिसके बाद एक्टर उनसे दो सवाल भी पूछते है, जिसका वो सही जवाब भी देते है.
जानें कौन है शुभम कुमार कश्यप?
धनबाद के शुभम कुमार कश्यप एक बैंक कर्मी है. उनके पिता पवन कुमार सिंह एक सरकारी शिक्षक है और माता रंजू देवी गृहणी है. शुभम का एक बड़ा भाई भी है, जो ब्राजील में इंजीनियर है. शुभम ने केबीसी में बताया कि उन्हें राजनीति में आना है और वो भारत का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते है. शुभम ने बताया कि उन्हें जो भी राजनीति के बारे में बता है वो सब उनके पिता ने ही बताया है.
शुभम कुमार कश्यप ने जीते इतने रुपए
शुभम कुमार कश्यप अपने साथ 6 लाख 40 हजार अपने साथ लेकर गए. 12वें सवाल पर शुभम अटक गए औऱ उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं थी. 12,50,000 के सवाल पर उन्होंने गेम क्विट कर दिया. ये एक इमेज प्रश्न था- इनमें से कौन सा झंडा एक द्वीप देश का है. इसका सही जवाब है- विकल्प सी.
Also Read: Kaun Banega Crorepati 14: धनबाद के शुभम कश्यप इस सवाल पर अटके,किया गेम क्विट, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
अमिताभ बच्चन की फिल्में
अमिताभ बच्चन की बात करें तो उनके पास अभी कई फिल्में पाइपलाइन में है, जिसमें दीपिका पादुकोण औऱ प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के शामिल है. इसके अलावा फिल्म ‘ऊंचाई’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में बिग बी गुडबॉय में दिखे थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई.