Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) ने हाल ही में 1000 से ज्यादा एपिसोड पूरे किए है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. इस हफ्ते केबीसी का फिनाले वीक है. जिसकों देखते हुए मेकर्स ने इसे मजेदार बनने का फैंसला किया है. जहां बीते शानदार शुक्रवार को शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम आई थी. ऐसे में इस हफ्ते भी कई सारे सेलेब्स आते दिखाई देंगे. इस वीक दर्शकों को एंटरटेन करने नेहा कक्कड़, बादशाह, आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर, मनीष पॉल और दिशा परमार समेत कई स्टार्स शिरकत करेंगे.
शो में जहां आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर अपनी फिल्म चंडीगढ़ करें आशिकी के प्रमोशन को लेकर आएंगे. तो वहीं बांकी स्टार्स जमकर मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. सभी सेलेब्स बिग बी के साथ कुछ-कुछ एक्टिवीटिज करेंगे, जिसे देखकर हंसते-हंसते सबके पेट में दर्द होने वाला है. इस एपिसोड का नया प्रोमो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से जारी किया गया है.
प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बी आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो का एक मजेदार सीन भी रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. वहीं नेहा कक्कड़ अमिताभ बच्चन का हिट गाना ‘कभी कभी मेरे दिल में’ गाती है. वहीं बादशाह अभिनेता के साथ अपने हिट ट्रैक ‘जुगनू’ गाने पर डांस करते हैं. वहीं हरबजन सिंह के साथ बिग बी क्रिकेट भी खेलेंगे.
Also Read: KBC 13 के मंच पर ही बबीता जी ख्यालों में खो गए जेठालाल, अमिताभ बच्चन ने फिर कह दी ये बात, VIDEO
यही नहीं सबसे मजेदार तो यह है कि दिशा परमार के साथ अमिताभ बच्चन, मनीष पॉल और बाकी गेस्ट के साथ रोटियां बनाते हुए दिखाई देंगे. इस दौरान बिग बी टेढ़ी-मेढ़ी गोल रोटियां बनाते है. जिसे देखकर दर्शक काफी ज्यादा हंसते हैं. प्रोमो के अंत में वे कहते हैं, ‘आज कमर भी हिल गई, पैर भी हिल गए, हमारा जिम जाना खत्म.
आपको बता दें कि केबीसी के 1000वें एपिसोड में स्पेशल गेस्ट की तौर पर हॉट-सीट पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा आईं थी. इस दौरान तीनों ने खूब मस्ती की थी. कुछ पल के लिए शो में जया बच्चन भी जुड़ी थी. जिसके बाद उन्होंने बिग बी की कई पोल खोली थी.
Posted By Ashish Lata