Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. आज इस सीजन के पहले एपिसोड में आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली प्रतिभागी बन गई हैं. भोपाल की आरती अन्नानगर की रहने वाली हैं. आपको बता दें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल पहले सवाल के रूप में मोबाइल एप के सदंर्भ में प्रयोग होनेवाला सक्षिप्त रूप क्या है पूछा, जिसके ऑपशन के रूप में एप्पल, अपैरल, एपरेटस, एप्लीकेशन दिया गया. आरती ने सहीं जवाब के रूप में एप्लीकेशन दिया.
दूसरे सवाल के रूप में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के टाइटल गीत के सुनाया गया और पूछा गया, इस गीत जिस फिल्म का है उससे किस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके लिए चार ऑपशन के रूप में संजना सांघी, आलिया एफ, अंकिता लोखंडे और अनन्या पांडे का नाम लिया गया. और इसका सही जवाब है संजना सांघी. इस प्रश्न के साथ ही देश को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई. आपको बता दें 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत मृत पाए गए थे. उनका अचानक से चले जाना काफी दुख भरा था. उनके प्रशंसकों के बीच शोक का माहौल अभी तक है. फिलहाल सुशांत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है.