मुख्य बातें

kbc 12, 29 september 2020, Live Updates: बिग बॉस के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. कल इस सीजन के पहले सीजन का आगाज हुआ. सीजन की पहली प्रत्योगी के रूप में मध्यप्रदेश की आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली प्रतिभागी बन गई. आरती 6 लाख 40 हजार जीतकर शो से विदा ले ली. इसके बाद उत्‍तर प्रदेश के रहनेवाले सोनू कुमार गुप्‍ता फास्‍टेस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट जीतकर हॉट सीट पर पहुंच गये. सोनू कुमार ने जीते दस हजार रूपये जीता और तब तक शो का समय समाप्त हो गया. आज दूसरे एपिसोड में भी सोनू बने रहेंगे. KBC Live Updates के लिए बने रहे हमारे साथ…