Kbc 15 के आखिरी करोड़पति बनेंगे अविनाश भारती? बोले- मैंने अपनी मां से वादा किया था... 10

कौन बनेगा करोड़पति 15 का फिनाले वीक चल रहा है. इस दौरान शो में कई स्पेशल गेस्ट शामिल हो रहे है, जिसमें सारा अली खान, ईशान किशन, शीतल देवी, विद्या बालन, शर्मिला टैगोर है.

Kbc 15 के आखिरी करोड़पति बनेंगे अविनाश भारती? बोले- मैंने अपनी मां से वादा किया था... 11

कौन बनेगा करोड़पति 15 का आखिरी सप्ताह चल रहा है. शो में हॉटसीट पर उत्तर प्रदेश के अविनाश भारती नजर आएंगे. उनका प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बी उनसे एक करोड़ रुपए का सवाल पूछते दिख रहे है.

Kbc 15 के आखिरी करोड़पति बनेंगे अविनाश भारती? बोले- मैंने अपनी मां से वादा किया था... 12

अविनाश केबीसी 15 में 14 सवालों का सफलतापूर्वक जवाब देने में सफल रहे. अमिताभ बच्चन उनके ज्ञान से प्रभावित हुए और उनके गेम प्लान की सराहना की.

Kbc 15 के आखिरी करोड़पति बनेंगे अविनाश भारती? बोले- मैंने अपनी मां से वादा किया था... 13

अविनाश के कौन बनेगा करोड़पति 15 के प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मैंने अपनी मां से वादा किया था कि कौन बनेगा करोड़पति 2023 में कुछ अच्छा करके आऊंगा.” वीडियो में वो 1 करोड़ के रुपए के सवाल पर रिस्क लेने के लिए तैयार दिखे. हालांकि कुछ मीडियो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो 1 करोड़ रुपए जीत गए है. इस बारे में एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद पता चलेगा.

Kbc 15 के आखिरी करोड़पति बनेंगे अविनाश भारती? बोले- मैंने अपनी मां से वादा किया था... 14

कौन बनेगा करोड़पति 15 में हाल ही में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और ईशान किशन गेस्ट के रूप में पहुंचे. बिग बी ने ईशान से पूछा कि उन्होंने किस उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, ईशान ने अपने पिता से उनकी उम्र पूछी और कहा, ”7-8 साल की उम्र में मैंने पढ़ाई से दूर रहने के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद था.”

Kbc 15 के आखिरी करोड़पति बनेंगे अविनाश भारती? बोले- मैंने अपनी मां से वादा किया था... 15

वहीं, स्मृति मंधाना ने क्रिकेट में अपने सफर को लेकर कहा, “मेरे पिता का सपना था कि मैं और भैया क्रिकेट में अपना करियर बनाएं. मैंने अपने भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और मैं सही थी, लेकिन मैंने अपने भाई को देखकर बाएं हाथ से खेलना शुरू किया.”

Kbc 15 के आखिरी करोड़पति बनेंगे अविनाश भारती? बोले- मैंने अपनी मां से वादा किया था... 16

कौन बनेगा करोड़पति 15 का एपिसोड अगर आप नहीं देख पाए है, तो इसे आप SonyLIV पर देख सकते हैं. शो अपने ग्रैंड फिनाले सप्ताह में पहुंच गया है.

Kbc 15 के आखिरी करोड़पति बनेंगे अविनाश भारती? बोले- मैंने अपनी मां से वादा किया था... 17

केबीसी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, जिसे अमिताभ बच्चन ने द्वारा होस्ट किया था. शो के केवल तीसरे सीजन की मेजबानी अभिनेता शाहरुख खान ने की थी.

Kbc 15 के आखिरी करोड़पति बनेंगे अविनाश भारती? बोले- मैंने अपनी मां से वादा किया था... 18

कौन बनेगा करोड़पति 15 सीजन 7 से 7 करोड़ रुपए का सवाल जोड़ा गया था. बता दें कि केबीसी की जगह 1 जनवरी, 2024 से श्रीमद रामायण लेने वाला है.

Also Read: KBC 15 में पटना वाले Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को पढ़ाया गजब का फिजिक्स, जानें फिर क्या बोले बिग बी