Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 14) शुरू होने के साथ ही चर्चा में है. कंटेस्टेंट आयुष गर्ग के गेम से बिग बी काफी प्रभावित हुए. आयुष ने शानदार गेम खेलते हुए 75 लाख रुपये अपने नाम कर लिया. हालांकि उन्होंने 1 करोड़ के लिए भी खेला, लेकिन इसका सही जवाब वो नहीं दे पाए. तो चलिए आपको बताते है कि उस सवाल का सही जवाब.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के आयुष गर्ग वाला एपिसोड अगर आपने मिल कर दिया है तो कोई बात नहीं. आपको हम बताते है कि वो कौन सा सवाल था, जिसका जवाब देने से वो चूक गए. 1 करोड़ का सवाल ये था कि- वो कौन सा पर्वत था, जिस पर पहली बार किसी व्यक्ति ने 8 हजार मीटर से ऊपर की चोटी की चढ़ाई की थी? इसपर आयुष ने जवाब दिया था, ल्होत्से दिया था.
ऑनलाइन डेटिंग के बारे में बिग बी ने पूछा
आयुष गर्ग का ये जवाब गलत हो गया था और वो 1 करोड़ नहीं जीत पाए थे. इस सवाल का सही जवाब अन्नपूर्णा है. केबीसी 14 के इस सीजन में आयुष पहले कंटेस्टेंट रहे, जिन्होंने 75 लाख रुपए जीते. ये एपिसोड काफी मजेदार रहा. आयुष से अमिताभ बच्चन ने ऑनलाइन डेटिंग के बारे में पूछा.
Also Read: राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए अमिताभ बच्चन ने भेजा खास संदेश, कहा-राजू उठो…, जानें पूरा मैसेज
अमिताभ बच्चन की फिल्में
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के प्रीमियर में अमिताभ बच्चन ने आमिर खान, मैरी कॉम और सुनील छेत्री का स्वागत किया था. शो 7 अगस्त को शुरू हुआ था. वहीं, फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. 9 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी इस मूवी में हैं. इसके अलावा बिग बी फिल्म गुडबॉय में रश्मिका मंदाना औऱ नीना गुप्ता के साथ दिखेंगे. ये 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.