KBC 14: अमिताभ बच्चन अगले जन्म में क्या बनना चाहते हैं? बिग बी ने कंटेस्टेंट के सामने किया खुलासा
‘कौन बनेगा करोड़पति 14' का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर कंटेस्टेंट पत्रकार वैष्णवी कुमारी दिख रही है. वैष्णवी कहती है कि वो उनका इंटरव्यू लेना चाहती है. इसपर बिग बी काफी मजेदार जवाब देते है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kbc-14-4-1024x640.jpg)
Kaun Banega Crorepati 14: रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में कविता चावला इस सीजन की पहली करोड़पति बनी है. हालांकि वो 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाती है या नहीं, इसका खुलासा आज होगा. इस बीच केबीसी का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर एक पत्रकार वैष्णवी कुमारी नजर आ रही है.
कौन बनेगा करोड़पति 14 नया प्रोमो
सोनी टीवी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 14′ का नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर कंटेस्टेंट पत्रकार वैष्णवी कुमारी दिख रही है. वो कहती है, मैंने अभी तक किसी सेलिब्रिटी का इंटरव्यू नहीं लिया है, मेरे सामने सदी के महानायक बैठे हैं तो मै आपका छोटा सा इंटरव्यू लेना है.
पत्रकारों से डर लगता है बिग बी को?
वैष्णवी कुमारी की बातों को सुनकर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि उन्हें पत्रकारों से बहुत डर लगता है. इसके बाद वैष्णवी कहती है, वह अच्छी पत्रकार है और वह उनसे अच्छे-अच्छे सवाल पूछेंगी. ये सुनकर बिग बी कहते है, अगले जनम में हम चाहेंगे कि, हम भी पत्रकार बने ताकि हम सिर्फ सवाल पूछ सकें और कुछ नहीं. हे भगवान हमें बचा लेना. बिग बी बातें सुनकर ऑडियन्स सारी हंसने लगती है.
Also Read: KBC 14: इस सीजन शो को मिली पहली करोड़पति, जानिए कोल्हापुर की कविता चावला के बारें मे सबकुछ
कविता चावला बनी पहली करोड़पति
वहीं, केबीसी ने कविता चावला का प्रोमो वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, आखिरी सवाल. आखिरी पड़ाव. 1 करोड़ जीतने के बाद क्या कविता चावला जी जीत पाएगी रुपए 7.5 करोड़ का आखिरी इनाम. आज लेटेस्ट एपिसोड का टेलीकास्ट होगा, जिसमें पता चलेगा कि वो जीत पाती है या नहीं.
अमिताभ बच्चन की फिल्म
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ का दूसरा पोस्टर जारी हुआ. इसमें बिग बी, अनुपम खेर, बोमन ईरानी दिखे थे. ये मूवी 11.11.22 को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा बिग बी की मूवी गुड बॉय का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता भी नजर आएंगे.