KBC 14: 1 लाख 60 हजार के प्रश्न का जवाब नहीं दे पाई कंटेस्टेंट अनुश्री, क्या आप जानते है सही उत्तर
कौन बनेगा करोड़पति 14 के हॉटसीट पर कंटेस्टेंट अनुश्री धतिंगण पहुंची. लेकिन वो नौंवे सवाल का गलत जवाब दे देती है. इस वजह से वो जीती हुई रकम हार जाती है और सिर्फ 10 हजार रुपए घर ले जाती है. अनु अहमदाबाद की रहने वाली है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kbc-14-amitabh-bachchan-fees-1024x640.jpg)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. हॉटसीट पर पहुंचने के बाद कभी-कभी कंटेस्टेंट गलत जवाब दे देते है और जीती हुई रकम भी हार जाते है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ. अनुश्री धतिंगण नौवें सवाल का गलत जवाब दे देती है और सिर्फ 10 हजार रुपए अपने साथ ले जाती है.
अनुश्री धतिंगण पहुंची हॉटसीट पर
कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अहमदाबाद की अनुश्री धतिंगण हॉटसीट पर पहुंची. इस दौरान अनुश्री ने नौंवे सवाल 1 लाख 60 हजार रुपये के लिए गलत आंसर दे दिया और केवल 10 हजार रुपए जीते. अनुश्री ने 80 हजार रुपये जीत थे, मगर गलत जवाब की वजह से वो नीचे गिर आई.
जानें क्या था सवाल
ये सवाल था- इनमें से किस राज्य की तटरेखा है और हिमालय का एक छोटा सा हिस्सा भी इससे होकर गुजरता है? अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए इस सवाल के ऑप्शन थे-
A. महाराष्ट्र
B. पश्चिम बंगाल
C. सिक्किम
D. अरुणाचल प्रदेश
इसका सही आंसर है- पश्चिम बंगाल.
Also Read: KBC 14: 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची ये कंटेस्टेंट, लेकिन पति को नहीं देना चाहती कोई गिफ्ट, वजह है मजेदार
कौन बनेगा करोड़पति 14 में डॉ. अनु वर्गीस
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 14 में 1 करोड़ के सवाल तक डॉ. अनु वर्गीस पहुंची थी. हालांकि वो 1 करोड़ के सवाल के जवाब पर कंफ्यूज हो गई थी और जिसके बाद उन्होंने गेम क्विट कर दिया था. अनु अपने साथ 75 लाख रुपये ले गई. अनु के प्रोमो वीडियोज में बिग बी उनसे पूछते दिखे थे कि, वो अपने पति को अभी भी कुछ गिफ्ट नहीं देगी. इसपर अनु फिर कहती है नहीं. वो मुझे खुद कोई गिफ्ट नहीं देते है.
1 करोड़का सवाल
भारत के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर को चिह्नित करने के लिए 26 जनवरी 1950 को जारी एक डाक टिकट पर इनमें से किस कृति की पंक्तियां उकेरी गई थीं?
A. सारे जहां से अच्छा
B. रघुपति राघव राजा राम
C. जन गण मन
D. वंदे मातरम
सही आसंर है- रघुपति राघव राजा राम