Kaun Banega Crorepati 14: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का सीजन 14 टीवी पर लेकर आ रहे है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो 2000 के नोट को लेकर सवाल कर रहे है. हालांकि किस दिन से शो का पहला एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

कौन बनेगा करोड़पति 14 का नया प्रोमो

सोनी टीवी ने ट्विटर पर कौन बनेगा करोड़पति 14 का नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर एक गुड्डी नाम की एक कंटेस्टेंट बैठी दिख रही है. उससे बिग बी पूछते है, इनमें से किसके पास GPS तकनीक है?

A) टाइपराइटर,

B) टेलीविजन

C) सैटेलाइट और

D) 2000 का नोट


ये है जवाब

इस सवाल पर गुड्डी जवाब देती है 2000 का नोट. अमिताभ बच्चन इसपर कहते है कि ये जवाब गलत है और सही उतर है सैटेलाइट. गुड्डी कहती है न्यूज में तो यही दिखाया था, ये तो उनकी गलती हुई ना. इसपर बिग बी कहते है, हो सकता है उनकी गलती हो, लेकिन नुकसान तो आपका हो गया ना. जिसके बाद एक्टर कहते है, ज्ञान जहां से भी मिले बटोर लीजिए पर पहले जरा टटोल लीजिए.

Also Read: KBC 12: नाजिया नसीम बनीं कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 की पहली करोड़पति, जानिए क्या जैकपॉट प्रश्न का जवाब देकर जीत पाएंगी 7 करोड़
ज्ञान जहां से मिले बटोर लो…

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, हम सभी ऐसे एक व्यक्ति जो को जानते है जो हमें अनवेरीफाइड सनसनी खबरें बताता है. उन्हें कमेंट्स में टैग करें और बताए कि ज्ञान जहां से मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो. बता दें कौन बनेगा करोड़पति 14 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से शुरू हुआ था.

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 ने अपना 1000वां एपिसोड पूरा किया था. इसमें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और नव्या नवेली नंदा आई थी. इस दौरान बिग बी ने अने केबीसी सफर के बारे में बताते हुए कहा था, इक्कीस साल हो गये हैं. सन् 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. और उस समय हमें पता नहीं था, सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं, आपकी इमेज को नुकसान होगा.”