Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) टेलीविजन का सबसे चर्चित शो में से एक है. शो की तगड़ी फैंन फौलोइंग है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ अक्सर मस्ती करते हुए नजर आते है. वहीं शानदार शुक्रवार को अक्सर कोई न कोई सेलेब्रटी आते हैं. आने वाले शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी नजर आएंगे. बता दें कि केबीसी में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक दिवाली वीक है. जिसमें बिग बी मेहमानों और दर्शकों के साथ बड़े उत्साह के साथ ये त्यौहार मनाते नजर आएंगे.
इस दौरान यह तीनों मेहमान बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठे नजर आएंगे. शो के दौरान जीते हुए पैसे अक्षय कुमाक राशि ‘भारत के वीर’ को दान करेंगे. यह एक सरकारी वेबसाइट है जो देश की सेवा करते हुए शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की सहायता करती है.
शानदार शुक्रवार एपिसोड में, अक्षय और कैटरीना जमकर मस्ती करते हुए दिखेंगे. सोनी की ओर से इसका एक प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें अक्षय कहते हैं कि मैं यहां सिर्फ मस्ती करने के लिए आया हुं. जिसके बाद अक्षय ‘सारा जमाना’ गाने पर डांस करते हुए दिखाई देंगे. इस दौरान कैट भी पीछे नहीं रहती है और विजय दीना नाथ चौहान डायलॉग को बिग बी के साथ दौहराती है.
रोहित शेट्टी बताएंगे बिग बी और अपने पिता से जुड़े सीक्रेट
इस धमाकेदार एपिसोड में बिग बी की पोल भी खुलते हुए दिखाई देगी. जहां रोहित शेट्टी अनुरोध करते हुए दिखाई देंगे कि वे रोहित की मां के लिए लिखे एक ब्लॉग पर साइन करें. इतना ही नहीं वे अमिताभ बच्चन के साथ उनके पिता के संबंधों के बारे में कुछ सीक्रेट बातों का खुलासा भी करेंगें, जो दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाला है.
Also Read: KBC 13: अमिताभ बच्चन के रिक्वेस्ट पर राजकुमार राव ने की सनी देओल की मिमिक्री, देखें मजेदार VIDEO
Posted By Ashish Lata