Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने हाल ही में एक हॉट फोटोशूट करवाया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. कश्मीरा काफी दिनों से गायब थीं और वो अपना फोटोशूट करवाकर धमाकेदार वापसी की हैं. खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए कश्मीरा शाह एक 5 स्टार होटल की खिड़की पर काफी देर तक पोज देती हुई नजर आई हैं. कश्मीरा ने काफी ज्यादा वेट लूज कर लिया है और एक फोटोशूट कराया है जिसमें अपनी फीगर को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों पर यूजर ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है मार ही डालोगी क्या
Also Read: निया शर्मा ने अपनी Latest Photos शेयर करके खींचा सबका ध्यान, ट्रोर्ल्स को दे दी चेतावनी
कश्मीरा के फोटोशूट पर कृष्णा ने किया ये कमेंट
कश्मीरा के पति और कॉमेडियन कृष्णा ने कश्मीरा की वापसी पर तारीफ की है. कृष्णा ने कश्मीरा की तारीफ करते हुए लिखा, ‘जब आपको घर पर ही बिरयानी खाने को मिल जाए तो आप बाहर जाकर दाल मक्खनी क्यों खाएंगे? मुझे तुम पर गर्व है कैश (कश्मीरा) कि तुमने फिर से अपने हॉट अंदाज में वापसी की है.’
कुछ दिनों पहले कश्मीरा बनीं थी दी कपिल शर्मा शो का हिस्सा
कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा शो का हिस्सा कश्मीरा बनीं थीं. कश्मीरा के अलावा अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के पति परमीत सेठी और कीकू शारदा (Kiku Sharda) की पत्नी प्रियंका शारदा नजर आए थे. इस एपिसोड में सभी किरदारों और उनके परिवारों से जुड़ी कई दिलचस्प बातें जानने को मिली थी. आनेवाले एपिसोड की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. तसवीरों में कपिल शर्मा शो अपने पूरे परिवार और मेहमानों के साथ खूब मस्ती किया था.
कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हैं कश्मीरा
कश्मीरा 90 के दशक की कई फिल्मों में अभिनय किया है. यस बॉस, प्यार तो होना ही था, फिर हेरा फेरी, कहीं प्यार ना हो जाए, दुल्हन हम ले जाएंगे, जंगल, जैसी कई फिल्मों में कश्मीरा ने एक्टिंग की है. इसके अलावा कश्मीरा ने कई फिल्मों में आइटम डांस भी किया है. वास्तव, दिल पे मत ले यार, कुरुक्षेत्र. आखें जैसी फिल्मों में कश्मीरा ने आइटम डांस किया है.
नच बलिया का हिस्सा रह चुकीं हैं कश्मीरा
उन्होंने 2007 में डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी भाग लिया था. 2019 में कश्मीरा अपने पति कृष्णा के साथ मिलकर अपनी पहली फिल्म निर्देशन किया था. यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसका नाम ‘मरने भी दो यारो’ था. कश्मीरा ने 1994 से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. आज वो अभिनेत्री, डांसर, मॉडल बनने के बाद निर्देशक के रूप में खुदको उतार रही हैं.
Posted By: Shaurya Punj