Kasautii Zindagii Kay, Cezanne Khan aka Anurag Basu : टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) में अनुराग बासु का किरदार निभानेवाले एक्‍टर सिजेन खान (Cezanne Khan) जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस शो में उन्‍होंने प्रेरणा यानी श्‍वेता तिवारी के पति का किरदार निभाया था. दोनों की रोमांटिक केमिस्‍ट्री को बेहद पसंद किया गया था और आज भी लोग उन्‍हें अनुराग बासु के नाम से जानते हैं. अब एक्‍टर अपनी पर्सनल लाईफ की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में सिजेन खान ने अपनी लव लाईफ के बारे में खुलकर बात की. उन्‍होंने बताया कि, उनकी लेडी लव उत्‍तर प्रदेश की रहनेवाली हैं. हालांकि उन्‍होंने नाम का खुलासा करने और कोई भी डिटेल साझा नहीं किया. उन्‍होंने शादी को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि, हमने 2020 के अंत तक शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया.

उन्‍होंने आगे बताया कि, दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और तब से ही वह उनके कुकिंग स्किल्स से हैरान है. वह बिरयानी के साथ मेरे जैसे ही खान की शौकीन हैं. एक दिन डिनर के बाद, मैंने उसे प्रपोज किया. मैंने उससे कहा कि, मैं उसे पसंद करता हूं और वह उसके साथ ऐसे ही खाना खाना चाहेगा. वह मेरी पूरी जिंदगी बनाती है.’

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘पुरानी सोनू’ लेटेस्‍ट तसवीर में दिखीं बेहद बोल्‍ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ तुमसा कोई प्‍यारा…’

वहीं अपने प्रोफेशनल लाईफ के बारे में बात करते हुए सिजेन खान ने कहा, मैं एक प्रोजेक्‍ट के लिए बात कर रहा हूं. अब मुझे वैसा अटेंशन नहीं मिलता, लेकिन फेस वैल्‍यू बरकरार है. मैं इसके लिए कसौटी जिंदगी की और ए‍कता कपूर का धन्‍यवाद करना चाहूंगा.’ बताया तो य‍ह भी जा रहा है कि दोनों इसी साल विवाह बंधन में बंधेगे. दोनों फिलहाल शादी की तैयारिंयां कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ‘कसौटी जिंदगी की’ का टेलीकास्‍ट साल 2001 में शुरू हुआ था. सीरियल में अनुराग और प्रेरणा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस दौरान सिजेन खान और श्वेता तिवारी के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा था. उस समय श्वेता ने सिजेन पर आरोप लगाया था कि वह इस तरह की अफवाहों को हवा दे रहे हैं. हालांकि बाद में सिजेन को रिप्लेस कर हितेन तेजवानी की शो में एंट्री हुई थी.