Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लगातार लोगों को कोरोना वायरस को लेकर अवेयर कर रहे हैं. इन दिनों कार्तिक अपने चैट शो ‘कोकी पूछेगा’ से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसमें एक्टर कोरोना को मात देकर लौटे लोगों और कोरोना वॉरियर्स के साथ बातचीत करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान के साथ शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, उन्होंने कैप्शन लिखा है, बस इज्जत ही कमाई है भाई ने. हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा बहुत जानकारी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फराह खान कार्तिक को कह रही हैं, ‘क्यों फोन किया मुझे परेशान करने के लिए.’ इस पर कार्तिक फराह से सलाह मांगते हुए कहते हैं कि मेरी दाढ़ी काटू या नहीं, बहुत जरूरी सवाल है. इस पर फराह कहती हैं, ‘थोड़ी तो काट दे यार, थोड़ा किसी का विग बन जाएगा. किसी टकले का भला हो जाएगा.’
इससे बाद कार्तिक ने बातों-बातों में पूछ डाला कि आपने कहा था न कि कोई भी वीडियो न बनाए, कोई भी वर्कआउट ने करें तो मैंने सोचा ‘कोकी पूछेगा’ में हेल्थ एक्सपर्ट से पूछ लें. मुस्कुराते हुए इसका जवाब में फराह ने कहा कि ये बक्वास करने के लिए तूने मुझे फोन किया है, क्यों किया है. बॉय बॉय टाटा.
Also Read: हॉट Urvashi Rautela ने गेंदा फूल गाने पर किया जबरदस्त रैंप वॉक, देखें VIDEOइस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं. कार्तिक की नई हिट यूट्यूब सीरीज़ ‘कोकी पूछेगा’ सीरीज के तहत वे कोरोना सर्वाइवर्स के साथ साथ कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू भी कर रहे है. बीते दिनों उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद की डॉक्टर मीमांसा बुच से बात की थी. कार्तिक ने अपने शो के पहले ही एपिसोड में गुजरात से कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह का इंटरव्यू किया था और उनसे कोरोना पर अहम बातचीत की थी. सुमिति भारत में पूरी तरह स्वस्थ होने वाले शुरूआती कोरोना मरीजों में से एक हैं.