Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की सोशल मीडिया पर काफी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. तैमूर इतने क्यूट है कि हर किसी का दिल उन्हें देखकर पिघल जाता है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है.
अब तैमूर अली खान की एख फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में तैमूर अपने एक फीमेल फ्रेंड के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तसवीर को करीना कपूर खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर शेयर किया है. फोटो में तैमूर और उनकी दोस्त काफी शरारती मूड में लग रहे हैं. ऐसा लगता है कि टिम और उनकी दोस्त एक फन जोन में अपनी प्लेडेट का आनंद ले रहे हैं.
इस दौरान बेबो और सैफ का बड़ा बेटा नीली शर्ट और काली पैंट में दिख रहा है, जबकि उनकी दोस्त हरे रंग की क्यूट सी ड्रेस में नजर आ रही है. तैमूर की तरफ से बेबो ने उनकी दोस्त को बर्थडे विश किया है. फैंस को टिम की ये तसवीर काफी पसंद आ रही है. इस फोटो को उनके कई फैन पेज ने भी शेयर किया है. जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
करीना कपूर खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि लॉकडाउन के दौरान तैमूर की दिनचर्या खराब हो गई थी. “मैं बहुत सख्त नहीं हूं … पर मुझे लगता है कि थोड़ा और अनुशासन रखना होगा, क्योंकि सैफ तैमूर को इतना बिगाड़ देते हैं कि यह मुझे कभी-कभी परेशान करता है. लॉकडाउन के दौरान, सैफ रात 10 बजे तैमूर के साथ एक फिल्म देखना चाहेंगे और मुझे अंदर जाना होगा और ना कहना होगा, क्योंकि यह उनके सोने का समय है.”
उड़ता पंजाब की अभिनेत्री ने कहा कि वह अनुशासन पैदा करने की पूरी कोशिश कर रही हैं और जहांगीर के जन्म के बाद भोजन और सोने के समय के बारे में बहुत खास हो गई हैं. “सैफ के इतने तनावमुक्त होने के कारण, मुझे थोड़ा सख्त होना होगा, क्योंकि मुझे लगता है कि बच्चों को अनुशासन की भावना के साथ बड़े होने की जरूरत है.”