Kasautii Zindagii Kay 2 : करण सिंह ग्रोवर से लेकर हिना खान तक, ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा
एकता कपूर का सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' एक बार फिर से सुर्खियों में है. 'कसौटी जिंदगी की 2' में 'मिस्टर बजाज' की भूमिका में नजर आ अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने शो को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स हैं कि गौरव चोपड़ा को ये रोल ऑफर किया गया है. वहीं, शो में करण के अलावा कई कलाकार है जिन्होंने शो को पहले ही बाय- बाय कह दिया है. तो चलिए जानते है उनके नाम...
![Kasautii Zindagii Kay 2 : करण सिंह ग्रोवर से लेकर हिना खान तक, ये कलाकार कह चुके हैं शो को अलविदा 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/f8376edc-ac3d-4982-bfc2-0763071430f0/kasautiii.jpg)