Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने मस्ती भरे अंदाज और बेस्ट कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते है. कॉमेडियन अपने चुटकुलों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म जर्सी के प्रमोशन के लिए नजर आने वाले हैं. इस दौरान शो की पूरी स्टारकॉस्ट शाहिद के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही है. वहीं कपिल एक से बढ़कर एक जोक क्रैक करते दिखाई दे रहे हैं.
कपिल ने ली विराट के नाम पर चुटकी
सोनी टीवी की ओर से ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में कपिल शाहिद और मृणाल का वेलकम करते दिखाई दे रहे है. वो मृणाल से कहते हैं कि, ”पिछली बार आपने मुझसे अपने लिए एक लड़का ढूंढ़ने को कहा था और फिर आप वापस आ गए. आप बार बार मेरे पास आ जा रही हैं इसे मैं क्या समझूं?” यह बात सुनकर वह हंसने लगती है.
इसी दौरान जब चंदू आता है और वह शाहिद के साथ बातचीत करते हुए क्रिकेट में अपनी रुचि के बारे में बताने लग जाता है. वह कहता है कि “सर, आपकी फिल्म आ रही है, क्रिकेट पे तो मुझे भी क्रिकेट में थोड़ा सा इंटरेस्ट है. जिसके बाद कपिल बीच में आते हैं और कहते हैं, “जब से इस्ने क्रिकेट में रुचि लिया है ना, विराट कोहली ने कप्तानी छोड दी. यह बात सुनकर कपिल, चंदू और शाहिद को फूट-फूटकर हंसने लगते है.
इसके अलावा कपिल जर्सी के टाइटल पर भी मजाक उड़ाते हैं. वह कहते हैं कि अगर जर्सी गर्मियों में रिलीज होती, तो इसका शीर्षक ‘बनियान’ होता. प्रोमो में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक सनी देओल और धर्मेंद्र बने दिखाई दे रहे हैं. वह शाहिद को दूध की एक बोतल पाने के लिए उनके ‘संघर्ष’ की कहानी बताते है.
बता दें कि, शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसका दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म एक क्रिकेट खिलाड़ी पर आधारित है. ट्रेलर में शाहिद कपूर का कबीर सिंह वाला गुस्सा, प्यार, पैशन साफ नजर आ रहा है. हालांकि, इस बार वह अपने प्यार के लिए नहीं बल्कि बेटे की खुशियों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे.
Posted By Ashish Lata