The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो के दर्शकों के लिए आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में रवीना टंडन और कोरियोग्राफर फराह खान आ रही हैं. शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें फराह, कपिल शर्मा के डांस का मजाक बनाते दिख रही है. वहीं, कॉमेडी किंग भी उनकी टांग खिंचाई करते है.

द कपिल शर्मा शो के इस नये प्रोमो वीडियो में जैसे ही रवीना टंडन और फराह खान इंट्री लेती है, वैसे ही टिप-टिप बरसा पानी पर कपिल शर्मा परफार्म करते है. कपिल अपने डांसिंग स्किल्स के बारे में फराह से पूछते है. इस पर कोरियोग्राफर कहती है, “ये डांस देख के तो बारिश भी बंद हो जाए.

फराह खान की ये बात सुनकर कपिल पहले चुप हो जाते है और फिर कहते है आपको अर्चना पूरन सिंह का डांस दिखाऊ. फराह ने खुलासा किया कि उन्होंने कई बार अर्चना को कोरियोग्राफ किया है. साथ ही वो कहती है मेरा करियर डूबते-डूबते बचा है. ये सुनकर सब ठहाके मारकर हंसने लगते है.

Also Read: Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन खान ने शेयर किया अनसीन वीडियो, दोनों बेटों के साथ मस्ती करते दिखे एक्टर

आगे इस वीडियो में फराह खान कहती है, जब मेरे बच्चे आए थे तो कपिल ने उनसे पूछा, बेटा मेरा शो देखते है. उन्होंने कहा, नहीं. इसके बाद कॉमेडी किंग कहते है, उनसे मैंने बाद में पूछा, मम्मी की फिल्में देखते हो. तो वो कहते है, बिल्कुल नहीं. ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.

पिछले हफ्ते शो में मीका सिंह औऱ सनी लियोनी बतौर गेस्ट बनकर आए थे. शो में कपिल ने मीका के शादी के बारे में सनी से पूछा था. कपिल ने सनी लियोनी से पूछा था, कब शादी करेगा मीका सिंह. इसपर वो हंसते हुए कहती है, अगले साल.