द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर नजर आनेवाले हैं. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें होस्ट कपिल शर्मा और कॉमेडियन की टीम के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. वो शाहिद और मृणाल का वेलकम करते नजर आते हैं. वो मृणाल से कहते हैं कि, ”पिछली बार आपने मुझसे अपने लिए एक लड़का ढूंढ़ने को कहा था और फिर आप वापस आ गए. आप बार बार मेरे पास आ जा रही हैं इसे मैं क्या समझूं?”

मृणाल, कपिल शर्मा की बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पातीं. इसके बाद वो शाहिद से कहते हैं, “आप लोगों ने 40-50 दिन की शूटिंग की, लेकिन मुझे गरीब आदमी के पास यहीं एक घंटे का समय का है.” इसके बाद शाहिद हंसते हुए कहते हैं कि, जिस दिन कपिल शर्मा गरीब होंगे, उस दिन ये देश दुनिया का सबसे अमीर देश हो जायेगा.” वहां मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगते हैं.

इसके बाद कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक आते हैं और अपने चुटकुलों से गेस्ट को हंसाते हैं. कपिल ने दोनों सेलेब्स के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नेटिज़न्स द्वारा की गई कुछ मजेदार कमेंट्स को भी पढ़ा. उन कमेंट्स को सुनकर शाहिद और मृणाल अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर के साथ एक सेल्फी शेयर की है.

Also Read: स्कूल टाइम में इस लड़के को दिल दे बैठीं थीं आम्रपाली दुबे, भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

बता दें कि, शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसका दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म एक क्रिकेट खिलाड़ी पर आधारित है. ट्रेलर में शाहिद कपूर का कबीर सिंह वाला गुस्सा, प्यार, पैशन साफ नजर आ रहा है. हालांकि, इस बार वह अपने प्यार के लिए नहीं बल्कि बेटे की खुशियों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे.

मृणाल, शाहिद कपूर की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. वहीं, पंकज कपूर क्रिकेट कोच के रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखने से पता चलता है कि बेटे के ख्वाहिश पूरा करने के लिए शाहिद मैदान पर वापसी करते हैं.