The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में नये साल के मौके पर जश्न होनेवाला है. शो में इस वीकेंड जाकिर खान, अनुराग बस्सी, जसबीर जस्सी, ऋचा शर्मा और कुशा कपिला जैसे कई सेलेब्स नजर आयेंगे. इस मौके वो अपनी कॉमेडी से प्रशंसकों को हैरान करेंगे. साथ ही वो कपिल शर्मा की भी जमकर खिंचाई करनेवाले हैं. शो के कई प्रोमो जारी कर दिये गये हैं जिससे साफ है कि शो में धमाल मचने वाला है.

जाकिर खान से पूछा- गर्लफ्रेंड है?

शो के प्रोमो में कपिल शर्मा, जाकिर खान से पूछते हैं- क्या आपकी गर्लफ्रेंड है? इसपर जवाब देते हुए वो उनके सवाल को जानबूझकर नहीं सुनने का नाटक करते हैं. लेकिन कपिल भी कहां मानने वाले हैं. वो दोबारा सवाल दागते हैं- आपका (गर्लफ्रेंड का) स्कोर क्या है? जाकिर खान पलटकर कपिल शर्मा से ही सवाल पूछते हैं और उनकी बोलती बंद कर देते हैं. जाकिर खान उनसे पूछते हैं- आप बताओ आप स्कोर क्या है? कपिल चुप हो जाते हैं तो जाकिर फिर पूछते हैं- बताओ, इंडिया का सबसे बड़ा कॉमेडियन यह नहीं बता पा रहा है.


कीकू शारदा की बात पर हंसी नहीं रोक पाये कॉमेडियन

प्रोमो में कीकू शारदा मंच पर नजर आते हैं और अपने गिग्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. कीकू खास मेहमानों से कहते हैं, “आप लोगों को कभी कपड़ा धोना होगा ना तो सारा कपड़ा हमको दे दीजिए, हम धो..” कपिल शर्मा बीच में ही टोकते हैं और कहते हैं, “बिल्कुल नहीं धुलवाना, ये पीछे गंदे पानी का तालाब है उसमें धोती है.” कीकू जवाब देते हैं, “तो साफ पानी के चक्कर में क्या मालदीव चले जाएं?” यह सुनकर सभी हंस पड़ते हैं.

Also Read: क्या दूसरी शादी करने को तैयार हैं मलाइका अरोड़ा, मां की इस कीमती चीज पर जताया हक, बताया नये साल का प्लान
कपिल के सेट पर मनेगा नये साल का जश्न

इसके बाद शो में न्यू ईयर का जश्न मनेगा. कपिल शर्मा मंच संभालते हुए ‘ऐ मेरी जोहरा जबीन’ गाना गाएंगे. वहीं शो की कास्ट और शो में आये मेहमान म्यूजिक पर थिरकेंगे. दर्शकों को सेलेब्स के साथ थिरकते देखा जाएगा और अर्चना पूरन सिंह को कपिल के गाने पर नाचते हुए देखा जाएगा. सेलिब्रिटीज केक काटेंगे और नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करेंगे.