कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई जगजाहिर है. यही वजह है इसके बाद दोनों कभी एकसाथ एक मंच पर नजर नहीं आये. हालांकि फैंस दोबारा दोनों को एकसाथ देखना चाहते हैं. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दोनों की जुगलबंदी को बेहद पसंद किया जाता था. अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौका था एक शादी समारोह का. जहां दोनों ने मिलकर शादी समारोह में जमकर समा बांधा.

कपिल शर्मा ने कपिल कुमारिया के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा,’ यह एक विशेष और खूबसूरत शाम थी पाजी. सभी के प्यार और गर्मजोशी के लिए धन्यवाद. भगवान नये जोड़े का आशीर्वाद दे और पूरे कुमारिया परिवार और दोस्तों को बधाई.’ इस वीडियो में कपिल और सुनील को एकसाथ मंच साझा करते देखा जा सकता था. वीडियो में गायक मीका सिंह भी नजर आ रहे हैं.

इस शादी समारोह में मीका सिंह, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एकसाथ मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं. मीका सिंह गाते हुए नजर आ रहे हैं, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर सहित वहां मौजूद लोग झूमते दिख रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है और यूजर्स इसपर जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं.

अनबन की खबरों के बीच कपिल और सुनील को पिछले साल सलमान खान की पार्टी में देखा गया था. सुनील से ‘द कपिल शर्मा शो’ में दोबारा एंट्री को लेकर सवाल किए जा चुके हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा था,’ मुझे यह नहीं पता था कि मैं शो में दोबारा दाखिल हो रहा हूं. फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन जब भी ऐसा होगा मैं खुद बता दूंगा.’

समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिये एक इंटरव्‍यू में जब सुनील से पूछा गया था कि क्या वह अपने पूर्व सहयोगी के साथ फिर से सहयोग करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा था कि, “समय बताएगा, भगवान बतायेंगे. अभी मैं अपने शो पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और आशा है कि मैं सक्षम हूं, हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए.”

गौरलतब है कि टेलीविजन शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अभिनय करने के बाद सुनील ग्रोवर को खासा पहचान मिली. उन्होंने द कपिल शर्मा शो और कानपुर वाले खुराना जैसे टीवी शोज़ में भी अभिनय किया. सुनील ग्रोवर ने विशाल भारद्वाज की कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म ‘पटाखा’ में काम किया था जिसमें सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान भी लीड रोल में थीं. उन्होंने अली अब्बास ज़फ़र की फिल्‍म ‘भारत’ में सलमान खान के सबसे अच्छे दोस्त का किरदार निभाया था.

कपिल शर्मा फिलहाल ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्‍ट कर रहे हैं. शो टीआरपी चार्ट में जगह बनाये हुए है. इससे पहले वह साल 2015 में फिल्‍म ‘किस किस को प्‍यार करूं’ में नजर आ चुके हैं.