ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा पर प्रशंसकों का प्यार बरसाना जारी है. भले ही अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है, लेकिन ऋषभ शेट्टी स्टारर ने लगातार ऊपर की ओर रुझान बनाए रखा है. फिल्म के हिंदी वर्जन की भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कांतारा ने केजीएफ 1 का लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

कांतारा ने केजीएफ 1 को पछाड़ा

अपने तीसरे हफ्ते में कांतारा के हिंदी संस्करण ने केजीएफ: चैप्टर 1 (हिंदी) के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले ही पछाड़ दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म इस हफ्ते का अंत हाई नोट पर कर सकती है. “कांतारा के हिंदी वर्जन ने KGF के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. तीसरे हफ्ते में पिछलें दोनों ह‍फ्तों से ज्यादा की कमाई हुई है. यह फिल्म वास्तव में अजेय है.”


इतनी हुई है हिंदी वर्जन की कमाई

बताया जा रहा है कि कांतारा के हिंदी वर्जन ने बुधवार को 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, शुक्रवार को 2.75 करोड़, शनिवार को 4.10, रविवार को 4.40, सोमवार को 2.30 और मंगलवार को 2.30 करोड़ की कमाई कर ली है. इस तरह मंगलवार तक कुल 47.55 करोड़ी की कमाई कर ली है.

ग्लोबल कलेक्शन 280 करोड़ रुपये से ज्यादा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी वर्जन की कमाई से कांतारा का ग्लोबल कलेक्शन 280 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अकेले कर्नाटक में फिल्म के 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट बिके हैं. यह तमिलनाडु में भी मजबूती से आगे बढ़ता गया है, जहां दिवाली के दौरान नई तमिल रिलीज के बावजूद यह 150 से अधिक स्क्रीन पर चल रहा है. बता दें कि, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा, ऋषभ शेट्टी ने इसे लिखा और निर्देशित भी किया है.

Also Read: एक्ट्रेस जया एहसान बोलीं- उम्मीद है कि बंगाल और बांग्लादेश के लोग एकदूसरे की फिल्में देख सकेंगे
4 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी फिल्म

टिकट खिड़की पर फिल्म की भारी सफलता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह अफवाह भी उड़ी कि पीरियड एक्शन थ्रिलर ‘कांतारा’ 4 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी. लेकिन हाल ही मेकर्स ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया. फिल्म के निर्माता कार्तिक गौड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, “गलत खबर! हम आपको बताएंगे कि यह कब आ रहा है लेकिन निश्चित रूप से 4 नवंबर को नहीं.”