Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Jugni 2.0 : सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का नया गाना ‘जुगनी 2.0’ (Jugni 2.0) रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस सॉन्ग को जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कनिका ने ही इससे पहले ‘जुगनी जी’ सॉन्ग गाया था, जो आज भी लोगों के जुबान पर है. ल्यान रोज और मम्जी स्ट्रेंजर का म्यूजिक है, जबकि कनिका कपूर ने ही गाने को कंपोज किया है. इस गाने को अबतक 7,381,679 व्यूज मिल रहे है. वहीं फैंस को गाने का ये वर्जन काफी पसन्द आ रहा है.