बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक्ट्रेस अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीतें दिनों एक्ट्रेस ने आजादी भीख में मिली है, वाले बयान पर खूब ट्रोल हुई थी. जिसके बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है.

अभिनेत्री ने इंदिरा गाधी की एक तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, जब राष्ट्र की अंतरात्मा गहरी नींद में हो, तो लठ ही एकमात्र उपाय है और तानाशाही ही एक मात्र समाधान है. जन्मदिवस की बधाई मैडम प्राइम मिनिस्टर.

कंगना रनौत ने indira gandhi की तारीफ में कह दी ये बड़ी बात, जानिए क्या-क्या कहा 3

इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक दूसरी पोस्ट भी की है. कंगना लिखा,’खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों… लेकिन उस महिला को मत भूलना… एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था… उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए… उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए.’

कंगना रनौत ने indira gandhi की तारीफ में कह दी ये बड़ी बात, जानिए क्या-क्या कहा 4

हाल ही में कंगना ने कृषि कानून वापस लिए जाने पर भी अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा था कि ‘अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है. उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे.’

Also Read: कृषि कानूनों की वापसी पर कंगना रनौत ने जताई नाराजगी, बोलीं- दुखद, तो यह भी एक जिहादी देश…

Posted By Ashish Lata