Lock Upp: बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lock Upp) शुरू हो चुका है. शो के कंटेस्टेंट्स का प्रोमो वीडियो जारी किया जा रहा है. अब तक कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम तो सबको पता चल गए है, लेकिन सबके बारे में अभी खुलासा हो गया है. कंगना का शो एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होने वाला है. चलिए आपको बताते है कंटेस्टेंट्स के बारे में.

करणवीर बोहरा

करणवीर बोहरा टीवी जगत का जाना- पहचाना नाम हैं. करणवीर अबतक कसौटी जिंदगी की, दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव?, शरारत, नागिन 2 और क़ुबूल है के लिए जाने जाते है. इसके अलावा वो कई रियलिटी शो में भाग भी ले चुके है.

पूनम पांडे

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे कई विवादों में आ चुकी हैं और इस बार वो कंगना रनौत के शो लॉक अप में क्या हंगामा करती है, ये देखने लायक होगा. पूनम अपनी बोल्ड फोटोज के लिए जानी जाती है.

निशा रावल

निशा रावल टीवी शो मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, शादी मुबारक और फिर मीट: बदलेगी दुनिया की रीत जैसे शो में आ चुकी है. परर्नल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. ये मामला काफी हाईलाइट हुआ था.

मुनव्वर फारूकी

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत के शो लॉक अप के कंटेस्टेंट है. ba कई कंट्रोवर्सियों में फंस चुके है और उनके दो महीने में 12 शो कैंसिल हुए थे.

बबीता कुमारी फोगट

रेसलर बबिता फोगाट कंगना रनौत के शो लॉक अप में हिस्सा ले रही हैं. पहलवान के रूप में देश के लिए कई पदक जीते है. अब देखना होगा शो में वो क्या नया करती है.

सारा खान

सपना बाबुल का… बिदाई फेम सारा खान कई रियलिटी शो का हिस्सा रही है. सारा ने बिग बॉस 4 में ली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन शादी के दो महीने बाद तलाक हो गया था.

शिवम शर्मा- सिद्धार्थ शर्मा और अंजली अरोड़ा की इंट्री

स्प्लिट्सविला के शिवम शर्मा और सिद्धार्थ शर्मा भी कंगना रनौत के शो का हिस्सा बने है. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अंजली अरोड़ा भी इस शो में है.

सुनील पाल

लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन सुनील पाल भी कंगना रनौत के शो लॉक अप में इंट्री ले चुके है. मुनव्वर फारूकी के साथ उनकी जोड़ी बनी है.

Also Read: Gangubai Kathiawadi BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘गंगूबाई’ का जादू, वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

पायल रोहतगी

पायल रोहतगी काफी समय से स्क्रीन पर से गायब है, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती है. शो में उनकी भी इंट्री हो चुकी है.

तहसीन पूनावाला

वकील और एक्टिविस्ट तहसीन पूनावाला कंगना रनौत के लॉकअप में कैद हो गए है. इससे पहले वो सलमान खान के बिग बॉस में भी नजर आए थे.

चक्रपाणि महाराज

चक्रपाणि महाराज भी लॉक अप में कैद होने के लिए तैयार है. चक्रपाणि अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे. उन्होंने कहा था कि गोमूत्र पीकर कोरोना खत्म किया जा सकता है.

सायशा शिंदे

डिजाइनर सायशा शिंदे की जोड़ी शो में चक्रपाणि महाराज के साथ बनी है. सायशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वो एक ट्रांसवुमन है.