Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ का पहला गाना शी इज ऑन फायर रिलीज हो गया है. इस गाने में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और बादशाह को फायरी अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है. फैंस गाने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस गाने को बादशाह ने कंपोज किया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म में कंगना स्पाई एजेंट अग्नि के रुप में नजर आ रही है, जो अपने एक्शन से दुश्मनों का खात्मा करेंगी. धाकड़ में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं. धाकड़ रजनीश घई द्वारा निर्देशित है और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट, सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के बैनर तले दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्देशित है. फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.