Kangana Ranaut ने अर्नब लीक चैट मामले में कही ये बात, ऋतिक रोशन को . . .

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आखिरकार न्यूज़ एंकर अरनब गोस्वामी के लीक हुए व्हाट्सएप चैट लीक मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. इन चैट्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को लेकर एक टिप्पणी की ख़ूब चर्चा हुई थी. इस चैट में अर्णब बार्क के पूर्व सीईओ पार्थदास गुप्ता को ये बता रहे थे कि ऋतिक ने उन्हें ऑफ कैमरा क्या बताया. इसी से जुड़ी बातचीत का व्‍हाट्सएप चैट लीक हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 7:02 PM
an image

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आखिरकार न्यूज़ एंकर अरनब गोस्वामी के लीक हुए व्हाट्सएप चैट लीक मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. इन चैट्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को लेकर एक टिप्पणी की ख़ूब चर्चा हुई थी. इस चैट में अर्णब बार्क के पूर्व सीईओ पार्थदास गुप्ता को ये बता रहे थे कि ऋतिक ने उन्हें ऑफ कैमरा क्या बताया. इसी से जुड़ी बातचीत का व्‍हाट्सएप चैट लीक हो गया है. चैट में अर्नब कह रहे हैं कि, ऋतिक ने उन्‍हें बताया था कि वो आज तक कभी भी कंगना से एक बंद कमरे में नहीं मिले हैं. अर्नब ने कंगना (Kangana Ranaut) को Erotomania से ग्रसित बताया. जिसपर पार्थदास गुप्ता उनसे पूछ रहे हैं कि इसका मतलब क्‍या होता है. अर्नब बता रहे हैं कि, कंगना रितिक के लिए ‘सेक्सुअली पोसेस्ड’ है. व‍ह रितिक के लिए पागल हो रही है और हदें पार कर रही हैं. इस चैट में अर्णब ने ऋतिक को ‘बेवकूफ’ भी बताया.

उन्होंने एक यूज़र को जवाब देते हुए लिखा कि अर्नब ने वही कहा, जो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने उनसे कहा था. कंगना ने लिखा है रोहिणी जी बड़े लोग छोटी बातें नहीं करते, मगर छोटे लोगों को तो सिर्फ़ छोटी बातें ही अच्छी लगती है, चलिए तो कुछ चुग़ली करते हैं, अर्नब जी ने वो कहा है जो ह्रितिक ने उन्हें कहा, मैं पहली बार उन्हें 2019 में मिली वो ह्रितिक के साथ किए गए 2017 के उस इंटर्व्यू के लिये शर्मिंदा थे, समझे?

इसके बाद कंगना ने लिखा या कुछ और चुग़ली चाहिए, ह्रितिक ने ऐसा क्यूँ कहा, कब सम्बंध बिगड़े, अर्नब ह्रितिक का मित्र था फिर कैसे मुझसे दोस्ती हुई, वगेरह वगेरह!! यह सब लिब्रु चुग़लिखोर मौशीयों ने सारे देश का माहौल ख़राब किया है, चोरी चोरी मुरब्बा खाते हुए सब के चैट्स और मेल्ज़ देखना बंद करो.

हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कई बार टिप्पणियां की थीं, जिसके चलते पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ से उनकी तीखी झड़प हुई थी. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद को लेकर खुलकर अपनी राय रखी थी.

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version