Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Kamal Haasan Film Vikram On OTT: कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में अब भी क्रेज है. ऐसे में जो लोग लोकेश कनगराज के एक्शन को फिर से देखना चाहते हैं या जिन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, उनके लिए एक अच्छी खबर है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी विक्रम
कमल हासन अभिनीत एक्शन फिल्म ‘विक्रम’ 8 जुलाई से डिजिटल मंच ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक लोकेश कांगराज हैं और यह तीन जून को तमिल, तेलुगु, मलयालम कन्नड़ और हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ ने फिल्म के डिजिटल माध्यम पर रिलीज होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
நாயகன் மீண்டும் வரார்.. 🔥😎 #Vikram Streaming from July 8 on #DisneyplusHotstar #VikramOnDisneyplusHotstar @ikamalhaasan @Dir_Lokesh @anirudhofficial @VijaySethuOffl #FahadhFaasil @Suriya_offl @Udhaystalin #Mahendran @RKFI @turmericmediaTM @SonyMusicSouth @RedGiantMovies_ pic.twitter.com/QUey20zavP
— Disney+ Hotstar Tamil (@disneyplusHSTam) June 29, 2022
विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘विक्रम’ आठ जुलाई से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगी. फिल्म में कमल हासन के अलावा, विजय सेतुपति और फहाद फासिल भी हैं. बताया जाता है कि ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म का निर्माण हासन के प्रोड्क्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने किया है. (भाषा)
Also Read: कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के गाने पर किया धमाकेदार डांस, कपिल शर्मा, कीकू शारदा बने चीयरलीडर, VIDEO
3 जून को रिलीज हुई थी विक्रम
सिनेट्रैक के मुताबिक कमल हासन की फिल्म विक्रम ने अब तक अकेले भारत में 290 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म को पूरे दक्षिण भारत में 3 जून को काफी ग्रैंड अंदाज में रिलीज किया गया था. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छा रिसपांस मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तमिलनाडु में 172 करोड़ रुपये, केरल में 39 करोड़ रुपये, तेलुगु राज्यों में 38 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 24 करोड़ रुपये और हिंदी क्षेत्र में 16.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.