मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) इनदिनों अपनी आगामी बिग बजट फिल्‍म ‘आचार्य’ (Acharya) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्‍म का निर्देशन कोरताला शिव (Kortala Siva) कर रहे हैं. फिल्‍म में चिरंजीवी के आपोजिट काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) नजर आनेवाली हैं. लेकिन पिछले दिनों फिल्‍म से काजल बाहर कर देने की अफवाहें उड़ी जिसने सभी प्रशंसकों को हैरान कर दिया था. अटकलें थीं कि कई मुद्दों की वजह से उन्‍होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है. अब उनकी टीम की ओर से बयान आया है.

काजल अग्रवाल की टीम ने कहा कि,’ काजल अग्रवाल इस फिल्म का हिस्सा हैं और उन्होंने इस प्रोजेक्‍ट को नहीं छोड़ा है. Tollywood.Net की खबर के अनुसार, अभिनेत्री के मैनेजर ने कंफर्म किया है कि काजल ने इस फिल्‍म के लिए एडवांस भी ले लिया है और वह इस फिल्‍म में काम कर रही है.

मैनेजर ने आगे बताया कि, लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद वह जल्द ही फिल्म के सेट में शामिल हो जाएंगी. COVID-19 के प्रकोप के बाद देशव्यापी तालाबंदी लागू होने के बाद से सभी परियोजना ठप हैं.

खास बात यह है कि शुरुआत में काजल की भूमिका तृषा कृष्णन को दी गई थी, लेकिन बाद में अभिनेत्री ने इस प्रोजेक्‍ट को छोड़ दिया. 13 मार्च को, उन्‍होंने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी थी.

Also Read: Ramayan: शुरुआत में इस शो से जुड़कर खुश नहीं थे ‘लक्ष्‍मण’ सुनील लहरी, खुद बताई वजह

बता दें कि, काजल ने साल 2004 में विवेक ओबेरॉय और ऐश्‍वर्या राय के साथ फिल्‍म क्‍यों से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. हालांकि यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. काजल को बॉलीवुड में पहचान फिल्‍म ‘सिंघम’ से मिली. इस फिल्‍म में वे अजय देवगन संग रोमांस करती नजर आई थीं. वहीं काजल ने तेलुगू फिल्‍म लक्ष्‍मी कल्‍याणम से टॉलीवुड में जगह बनाई थीं. पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘चंदमामा’ बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

काजल की फिल्‍मी सफर की बात करें तो उनकी फिल्‍म मगधीरा का नाम जरूर आता है. यह उनके करियर की सबसे अधिक कमाई करनेवाली फिल्‍म है. काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और अक्‍सर अपनी हॉट एंड बोल्‍ड फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फैंस इंस्‍टाग्राम पर उनकी तसवीरें को खासा पसंद करते हैं.