Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Jigra Box Office Collection: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में असफल रही. सिनेमाघरों में रिलीज हुए इसे एक हफ्ता हो गया है और ये अभी तक 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं रही. तीसरे दिन के बाद, वासन बाला की ओर से निर्देशित फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट देखी गई. आइये जानते हैं 8वें दिन जिगरा ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की.
जिगरा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई या हिट
सैकनिल्क के मुताबिक, जिगरा ने गुरुवार को 1.25 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे आठ दिनों के बाद इसका कुल कलेक्शन 23.60 करोड़ रुपये हो गया. 18 अक्टूबर को फिल्म की ऑक्यूपेंसी महज 9.44 फीसदी थी. जहां सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 5.06%, दोपहर के शो की ऑक्यूपेंसी 9.31%, शाम के शो की ऑक्यूपेंसी 9.39% और रात के शो की ऑक्यूपेंसी 14.01% थी.
साउथ में कैसा रहा जिगरा का परफॉर्मेंस
जिगरा के तेलुगु वर्जन को राणा दग्गुबाती और सामंथा रुथ प्रभु जैसे स्टार्स की ओर से प्रमोट किया गया था. हालांकि ये फिल्म साउथ में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. चेन्नई में 12 शो के साथ सबसे अधिक 34.67 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है. बेंगलुरु 127 शो के साथ 16.25 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. 516 शो के साथ, दिल्ली एनसीआर में फिल्म की ऑक्यूपेंसी सिर्फ 7.25 प्रतिशत है, जबकि मुंबई में 409 शो के साथ यह 11.75 प्रतिशत है.जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Also Read- Jigra की ना चलने की 5 वजह, इन कारणों से आलिया भट्ट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स
Also Read- Decoding Jigra Controversy: क्या सच में है जिगरा, सावी की रीमेक, क्या है श्रीदेवी कनेक्शन, जानिए