Jhalak Dikhhla Jaa 11 CONFIRMED contestants list: टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के अलावा झलक दिखला जा 11 को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. करण जौहर से लेकर माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूजा तक, इस शो को जज करते दिख चुके हैं. शो कब शुरू होगा इसके तारीख के बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन कथित तौर पर कहा जा रहा कि डांस रियलिटी शो 1 नवंबर से शुरू होगा. 12 साल बाद यह डांसिंग शो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. अबतक छह सीजन कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ था. इस सीजन कौन-कौन सेलेब्स आएंगे, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम के बारे में बताया है, जो जजेस को डांस से इम्प्रेस करेंगे. चलिए आपको बताते है स्टार्स का नाम जो इसका हिस्सा बनेंगे.

झलक दिखला जा 11 के कंफर्म कंटेस्टेंट

रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में इस बार हिना खान, तनीषा मुखर्जी, शोएब इब्राहिम जैसे सेलेब्स नजर आएंगे. बिग बॉस तक हैंडल ने रियलिटी शो के कंफर्म कंटेस्टेंट के बारे में बताया है. इस सीजन शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम है-

  • हिना खान

  • तनीषा मुखर्जी

  • शिव ठाकरे

  • सुम्बुल तौकीर खान

  • शिवांगी जोशी

  • मनीषा रानी

  • आमिर अली

  • उर्वशी ढोलकिया

  • सुरभि चांदना

  • शोएब इब्राहिम

  • करुणा पांडे

  • संगीता फोगाट

  • राजीव ठाकुर

  • अंजलि आनंद

  • आयशा सिंह

फराह खान होगी जज

गौरतलब है कि हिना खान, सुरभि चंदना, अंजलि आनंद और आयशा सिंह ने शो के लिए हामी नहीं भरी. हालांकि मेकर्स की ओर से कंफर्म लिस्ट आने बाकी है. कहा जा रहा है कि इस सीजन शो को तेजस्वी प्रकाश और परितोष त्रिपाठी होस्ट कर सकते है. इसपर कुछ कन्फर्म नहीं कहा गया है. जजेस के रूप में करण जौहर और माधुरी दीक्षित के साथ बातचीत चल रही है. वहीं, फराह खान का नाम कन्फर्म माना जा रहा है. अब देखते है कि उनके साथ और कौन जज शो में होंगे. पिछले सीजन करण जौहर, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित-नेने जज थी.

झलक दिखला जा 11 की होस्ट होंगी तेजस्वी प्रकाश

झलक दिखला जा 11 को होस्ट करने के लिए तेजस्वी प्रकाश से मेकर्स ने बात की है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी मेकर्स से बातचीत कर रही हैं, वे पैसों को लेकर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही चीजें फाइनल हो जाएंगी.’ वहीं, सुपर डांसर में मामाजी के रूप में नजर आने वाले परितोष त्रिपाठी भी झलक दिखला जा 11 के होस्ट के रूप में तेजस्वी के साथ शामिल होंगे. बता दें कि शोएब इब्राहिम इस बार शो में होंगे. अपने नवीनतम व्लॉग में, शोएब ने जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में व्यस्त होने की बात कही. जब उन्होंने इसे लेकर उत्साहित और घबराए होने की बात कही, तो उनकी पत्नी दीपिका ने कहा कि उन्होंने इस शो को करने के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है. दीपिका खुद भी पहले इस शो की प्रतियोगी रह चुकी हैं जब वह ससुराल सिमर का कर रही थी. इस जोड़े ने जून में अपने बेटे का स्वागत किया.

Also Read: Bigg Boss 17: अरमान मलिक नहीं होंगे शो में, प्रियंका चोपड़ा की बहन सहित इन कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर, LIST

बिग बॉस 17 के कंफर्म कंटेस्टेंट

वहीं, बिग बॉस 17 के कंफर्म प्रतियोगियों की सूची बिग बॉस का सीजन 17 रिलीज होने में बस कुछ ही दिन दूर है. टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो में से एक है. कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है, जिसे BiggBoss_Tak हैंडल द्वारा साझा किया गया है, जो शो और उसके प्रतियोगियों को ट्रैक करता है, ट्विटर पर. लिस्ट की मानें तो अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में शामिल होंगी. लॉक अप सीजन 1 के विजेता और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी शो में एक प्रतियोगी होंगे.

  • अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

  • ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट

  • ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार

  • मुनव्वर फारूकी

  • अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर

  • मन्नारा चोपड़ा

  • जिग्ना वोरा

  • सनी आर्य उर्फ तहलका प्रैंक

  • मनस्वी ममगई

  • ऋषि धवन

Also Read: Salman Khan Bigg Boss 17 Fees: बिग बॉस 17 के लिए सलमान ने तोड़े फीस के सारे रिकॉर्ड, घर ले जा रहे इतने करोड़!