Jennifer Winget Code M season 2 teaser : आर्मी डे के मौके पर एक्‍ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने अपने आनेवाले वेब शो ‘कोड एम’ (Code M) के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है. वो वेब शो में मेजर मोनिका मेहरा का किरदार निभा रही हैं. उन्‍होंने इसका टीजर वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. वह सेना की वर्दी में नजर आ रही हैं और दमदार डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. वह जल्‍द ही इसके सीक्वल की शूटिंग शुरू होगी.

उन्‍होंने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ Code M सीजर 2. मेजर मोनिका वापस लौट आई हैं लेकिन उनकी प्राथमिकताएं बदली नहीं है!! यह हमेशा उसके लिए “परिवार से ऊपर” होने वाला है. क्‍योंकि एक शोल्‍जर के लिए देश ही सबकुछ होता है और वो किसी के लिए नहीं झुकता है. मेजर मोनिका मेहरा से मिलने के लिए तैयार हो जाइए. इस आर्मी डे पर हम उन बहादुर आत्माओं को सलाम करते हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए लड़ाई लड़ी.’

इस वीडियो जेनिफर कहती नजर आ रही हैं,’ देश से किए वादे के लिए, हर रिश्‍ते नाते अपने प्‍यार तक को पीछे छोड़कर आगे बढ़ते हैं. आर्मी की वर्दी पहनते ही, ये नौजवान वो जवान बन जाते हैं, जिनके लिए ड्यूटी अपनों से, अपनेआप से भी ऊपर होती है. देश परिवार से ऊपर हो जाता है. आखिरी सांस तक जो अपनी पहचान देश के नाम से दे, सभी जवानों को इस आर्मी डे पर हम सभी की तरफ से सलाम.’ हालां‍कि यह कब रिलीज होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : क्‍या ‘पुराने टप्‍पू’ को शो से निकाला गया था? अब भव्‍य गांधी ने तोड़ी चुप्‍पी

पहले सीज़न का प्रीमियर पिछले साल जनवरी में हुआ था और इसमें रजत कपूर और तनुज विरवानी के अलावा सीमा बिस्वास ने कैमियो रोल निभाया था. एकता कपूर द्वारा निर्मित, इस शो का निर्देशन अक्षय चौबे ने किया था. यह एक हाई प्रोफाइल आर्मी जांच के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक शहीद हुए.

बता दें कि, जेनिफर ने वर्ष 2000 में ‘शाका लाका बूम बूम’ से चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर छोटे पर्दे पर कदम रखा था. जेनिफर ने ‘दिल मिल गए’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ जैसे टीवी शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई. जेनिफर को शो ‘बेपनाह’ के बाद काफी फेम मिला था.इ स शो में वह माया के किरदार में नजर आईं थीं. इसके बाद इसी शो के सीक्वल बेहद 2 में भी जेनिफर की अदाकारी देखने को मिली थी.