अभिनेत्री जैस्मिन भसीन अपनी बिग बॉस 14 की जर्नी से बहुत खुश हैं. जैस्मिन भसीन बिग बॉस के घर से बाहर आ गयी हैं. फैंस से मिले प्यार को लेकर खाफी खुशी जाहिर किया है. लेकिन अली गोनी को छोड़कर बाहर आना काफ़ी इमोशनल भरा रहा. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद जैस्मिन भसीन भरपूर नींद ले रही हैं. वहीं, खासकर अली गोनी को छोड़कर बाहर आना काफ़ी इमोशनल भरा रहा और भी कई अहम जानकारी जैस्मिन ने प्रभात खबर के साथ बातचीत के दौरान शेयर किया. देखें इस वीडियो में.